सोशल मीडिया पर लोगों के प्राइवेट वीडियो लीक होना कोई नई बात नहीं है. आए दिन कोई ना कोई मामला सामने आता है जिसमें किसी ना किसी बड़े नेता, अभिनेता या फिर आम इंसान का वीडियो वायरल हो जाता है.

ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तानी सोशल मीडिया सेंसेशन इम्शा रहमान के साथ, हाल ही उनका एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद इम्शा काफी असहज हो गई ओर उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी.

पाकिस्तानी गर्ल इम्शा रहमान टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत इंस्टाग्राम पर लाइफस्टाइल और फैशन कंटेंट बनाकर की थी. धीरे-धीरे उनके फॉलोअर्स बढ़ने लगे और वो सोशल मीडिया की एक बड़ी स्टार बन गई.

टिकटॉक ओर इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियोज में मिलियन्स व्यूज आते हैं. पाकिस्तान में वो इतनी लोकप्रिय हैं कि एक-एक ब्रांड प्रमोशन के लिए लाखों रूपये लेती हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 5 लाख अमेरिकी डॉलर है.

इम्शा रहमान का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही थी. देखते ही देखते उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद इम्शा रहमान ने बड़ा कदम उठाते हुए अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया.