ICC T20 Women’s World Cup 2024- कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम जब संयुक्त अरब अमीरात में आज तीन अक्तूबर से शुरु होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप में उतरेगी तो उसका एक ही मकसद होगा, खिताब को जीतकर इतिहास रचना. लगातार चौथी बार विश्वकप टीम की अगुवाई करने वाली हरमनप्रीत कौर पर खासा दबाव होगा.
इस साल जून में भारतीय पुरुष टीम के टी-20 विश्वकप चैंपियन बनने के बाद अब क्रिकेट फैंस को महिला टीम से भी ऐसे ही प्रर्दशन की उम्मीद है. भारतीय महिला टीम भी इतिहास रचने को तैयार है.
कप्तान का रिकॉर्ड दमदारः
हरमन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 15 विश्वकप मैचों में से 11 में जीत दर्ज की है. हालांकि 35 साल की हरमन पर इस बार विश्वकुप में दोहरा दबाव होगा. उन्हें कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रर्दशन करना होगा. पिछले कुछ समय से हरमन का बल्ला खामोश है वो तेज गति से रन नहीं बना रही है. भारतीय टीम को अगर विश्वकप जीतना है तो हरमन को अच्छी पारियां खेलनी होंगी.
सलामी जोड़ी करे कमालः
विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता उसकी सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के प्रर्दशन पर निर्भर करेगी. मंधाना टीम की उपकप्तान भी है. वो लंबी पारी खेलने के लिए जानी जाती हैं. वहीं तीसरे नंबर पर खेलने वाली जेमिमा रोड्रिगेज के अलावा मध्यक्रम पर भी बल्लेबाजी का दबाव होगा. कई बार बड़ी टीमों के सामने भारतीय टीम का मध्यक्रम बिखरा हुआ नजर आया जिससे पूरी टीम दबाव में आ गई. खासकर इस परिस्थिति से टीम इंडिया को बचना है.
ऑलराउंडर प्रर्दशन से टीम को उबारेंगी दीप्तिः
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर भारतीय टीम काफी निर्भर है. वो गेंद और बल्ले दोनों से ही दमखम दिखा सकती हैं. वहीं 22 साल की श्रेयांका पाटिल और 33 साल की आशा सोभना के पास दमखम दिखाने का मौका होगा.
गेंदबाजी का दारोमदार होगा इनके पासः
विश्वकप में इस बार पूजा वस्त्राकर से फैंस को काफी उम्मीदें है. उन्होंने अब तक विश्वकप के 4 मैचों में 2 विकेट झटके हैं, वहीं रेणुका ठाकुर ने इस दौरान काफी प्रभावित किया है. रेणुका 5 मैचों में 7 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं.
भारतीय टीमः
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, श्रेयांका पाटिल, संजीवन संजना, दीप्ति शर्मा, आशा सोभना, अरुधंति रेड्डी, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव.