भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC के चेयरमैन का पद संभाल लिया हैं. न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह लेने वाले 36 साल के जय शाह ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं. इस बात की घोषणा खुद आईसीसी ने की है.

सबसे युवा चीफ

जय शाह मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिन्होंने इस बार चेयरमैन पद के लिए दावेदारी नहीं पेश की. जय शाह इस साल अगस्त में आईसीसी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे. लेकिन अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.

जय शाह निर्विरोध ICC चेयरमैन चुने गए थे :

ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हुआ था. वे 2020 से इस पद पर थे. ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले तीसरा कार्यकाल नहीं लेंगे. इसके बाद नए चेयरमैन के लिए आवेदन मांगे गए. नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख मंगलवार, 27 अगस्त तक जय के अलावा पद के लिए किसी और ने नॉमिनेशन नहीं भरा था. ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वे निर्विरोध चुन लिए गए.

ICC के 16 चेयरमैन में जय शाह सबसे युवा :

जय शाह इसी साल 22 सितंबर को 36 साल के हुए हैं. वे ICC के सबसे युवा चेयरमैन हैं. उनसे पहले बने सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से ज्यादा रही है. 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में सबसे युवा प्रेसिडेंट बने थे. जय शाह उनसे भी 20 साल छोटे हैं.

ये भी देखें: क्या Rishabh Pant को नहीं मिलेगी IPL-2025 की पूरी रकम, इस वजह से कटेगी सैलरी