बैंकिंग कार्मिक चय संस्थान ने IBPS RRB क्लर्क के प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम के घोषित हो जाने के बाद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर अपने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट देख औहर डाउनलोड कर सकते हैं.
गौरतलब है कि 27 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर क्लर्क के पद के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. इस परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. ये परीक्षा 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित की गई थी. सनद रहे कि परिणाम डाउनलोड करने के लिए आपको अपना पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा.
IBPS RRB क्लर्क परिणाम 2024 को ऐसे करें DOWNLOADः
परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया नीचे दी गई है.
चरण 1: IBPS के आधिकारिक पोर्टल – ibps.in पर जाएं.
चरण 2: परिणाम लिंक ‘CRP-RRBs-XIII – कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की परिणाम स्थिति’ पर क्लिक करें.
चरण 3: अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
चरण 4: IBPS RRB क्लर्क परिणाम डाउनलोड करें.
चरण 5: आप भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम प्रिंट कर सकते हैं.
IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2024 स्कोरकार्ड अगले सप्ताह तक जारी किया जाएगा. उम्मीदवार चाहे योग्य हों या नहीं, अपने स्कोर कार्ड के माध्यम से परीक्षा के अंक देख सकते हैं.
IBPS RRB मेन्स परीक्षा इस समय आयोजित की जाएगीः
वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें 06 अक्टूबर 2024 को आयोजित मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना होगा.