ग्रीनफील्ड बाईपास: हाल ही में सरकार ने लखनऊ और वाराणसी के बीच बनने वाले हाईवे ग्रीन फील्ड बाईपास के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है. इसी के साथ ही एक बाईपास के निर्माण के लिए नितिन गडकरी ने 1272 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. बता दें कि यह नेशनल हाईवे-31 के रायबरेली-जौनपुर रुट से होते हुए लालगंज अझारा, मोहनगंज के साथ रानीगंज तक 2 लेन में बनाया जाने वाला हैं.

रायबरेली से जौनपुर जाना हुआ आसान (ग्रीनफील्ड बाईपास)

ग्रीनफील्ड बाईपास

इस हाईवे के बनने के बाद लोगों के लिए रायबरेली से जौनपुर(ग्रीनफील्ड बाईपास) जाना काफी ज्यादा आसान होने वाला है. अभी के समय में रायबरेली से जौनपुर जाने में काफी लंबा समय लग जाता है इसी के साथ ही लोगों को काफी जाम का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन इस हाईवे के बनने के बाद लोग कम समय में रायबरेली से जौनपुर(ग्रीनफील्ड बाईपास) बिना किसी परेशानी के पहुंच जाएंगे.

इसी के साथ ही लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज में लोगों की भीड़भाड़ भी कम हो जाएगी. इन परियोजनाओं से प्रतापगढ़ क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास भी होगा. साथ ही कृषि उपज, गन्ना आदि का परिवहन करना लोगों के लिए काफी आसान हो जाएगा. इसी के साथ ही इस हाईवे के बनने से लखनऊ और वाराणसी कॉरिडोर की लॉजिस्टिक दक्षता में भी वृद्धि आने वाली हैं.

बाईपास बनने के बाद मिलेगा जाम से छुटकाराः

Expressway

बता दें कि इस बाईपास के बनने के बाद इसके आस-पास रहने वाले लोगों को भी काफी लाभ मिलने वाला है. प्रतापगढ़ के लालगंज, मोहनगंज के साथ-साथ रानीगंज में लगने वाले जाम से लोगों को काफी ज्यादा छुटकारा मिलने वाला है. जिसके बाद लोग आराम से अपनी यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अब मथुरा पहुंचना हो जाएगा बेहद आसान, दिल्ली-नोएडा तक जाएगा ये एक्सप्रेस-वे