Haryana Scheme: जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं तो ये खबर उन किसानों के लिए ही है. यदि किसान थोड़े जागरुक हो जाएं तो अभी मिलने वाले 6 हजार रुपये सालाना के अलावा 42 हजार रुपये अपने खाते में आसानी से जमा करवा सकते हैं. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सरकार की ओर से मानधन किसान योजना का भी लाभ दिया जाता है.
Haryana Scheme
जिन किसानों ने इसमें आवेदन किया ह, ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपये सालाना के अलावा 36 हजार रुपये मानधन योजना(Haryana Scheme) के भी मिलने लगेंगे, यानि उनके खाते में पूरे 42 हजार रुपये सरकार की ओर से जमा किए जाएंगे.
प्रति महीने के हिसाब से करें 55 रुपये का निवेशः
दरअसल, छोटी जोत के किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से योजना संचालित की जाती है.जिसके तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है. हालांकि उन्हीं किसानों के लिए सरकार की ओर पीएम किसान मानधन योजना का संचालन किया जाता है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को प्रतिमाह के हिसाब से 55 रुपये का निवेश करना होता है. इसके लिए अलग से आवेदन करने की जरुरत नहीं होती है. पीएम किसान सम्मान निधि के फॉर्म पर मानधन योजना का विकल्प मौजूद होता है. जैसे ही संबंधित किसान की उम्र 60 साल होती है तो उसे किसान सम्मान निधि के तहत 3000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन भी मिलती है.
सालाना मिलेंगे 42 हजार रुपयेः
मानधन योजना(Haryana Scheme) का लाभ सिर्फ वे ही किसान ले सकते हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं. इसके साथ ही उन लोगों ने पहले से kyc करा रखी है. पीएम किसान सम्मान निधि के रजिस्ट्रेशन के दौरान ही इस योजना का भी लाभ ले सकते है. स्कीम का लाभ लेने के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच रखी गई है.
प्रधानमंत्री मानधन किसान योजना में आपको 55 से 200 रुपये प्रतिमाह तक निवेश करना होता है. अगर आप 30 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 110 और अगर आप 40 की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 200 रुपये का निवेश करना होगा. जिसके बाद जैसे ही लाभार्थी किसान की उम्र 60 साल हो जाएगी तो उसे इस योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Winter Vacation: यूपी में शीतकालीन अवकाश का ऐलान, 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, इस राज्य में 28 फरवरी तक छुट्टी