हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा में सीएम पद को लेकर संशय अब पूरी तरह से खत्म हो गया है. भाजपा विधायकों की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. हैरानी की बात तो ये रही कि मुख्यमंत्री बनने के प्रबल दावेदार अनिल विज ने ही सैनी के नाम प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मती से स्वीकार कर लिया गया.
चर्चा है कि ये सब गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी का असर था. जल्द ही भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी. सैनी सरकार के कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री होंगे ये अभी साफ नहीं हो पाया है.
बता दें कि हरियाणा में सीएम पद को पेंच फंसा हुआ था, इसके बाद अमित शाह ने इस मामले की कमान संभाली और खुद मीटिंग में पहुंच गए. सीएम पद के चेहरे को लेकर होने वाली बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे.
इस मीटिंग में हरियाणा बीजेपी के सभी 48 विधायक उपस्थित रहे. चुनाव से पहले ही भाजपा के दिग्गज नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री बनने को लेकर बयानबाजी की थी. माना जा रहा है कि अमित शाह ने उन्हें मनाया जिसका असर ये हुआ कि विधायक दल की बैठक में खुद अनिल विज ने ही नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव पेश किया.
हरियाणा की 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 तो कांग्रेस को 37 सीटें मिली थी.इस बंपर जीत के साथ हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है क्योंकि अभी तक हरियाणा में किसी भी दल ने लगातार तीसरी बार सरकार नहीं बनाई है.