जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. जम्मू में तो रिजल्ट वैसा ही है जिसका अनुमान एक्जिट पोल में किया गया था लेकिन हरियाणा के चुनाव नतीजों से हर कोई हैरान है. जितने भी एक्जिट पोल आए थे सभी ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया था लेकिन आज जब नतीजे आए तो इसका उलट हो गया.

शुरूआती रूझानों में तो कांग्रेस ने बढ़िया बढ़त बनाई लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया भाजपा का उदय होने लगा. भाजपा ने धीरे-धीरे बढ़त बनानी शुरू की और देखते ही देखते वो कांग्रेस को पीछे छोड़ बहुमत के आंकड़े को पार कर गई.

खबर लिखे जाने तक आए रूझानों के मुताबिक हरियाणा में भाजपा 50 सीटों पर तो कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा आईएनएलडी को 2 तथा अन्य के खाते में 3 सीट जाती दिखाई दे रही है हालांकि ये अभी फाइनल नतीजे नहीं हैं और ये परिणाम पल-पल बदल रहा है.

जम्मू कश्मीर के चुनाव नतीजों की बात करें तो यहां इंडिया गठबंधन सरकार बनाता दिख रहा है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 52 सीट, भाजपा को 28 सीट और अन्य के खाते में 10 सीट जाती दिख रही है. हालांकि अभी ये भी फाइनल नतीजे नहीं बल्कि रूझान हैं जो बदल भी सकते हैं. दोनों ही राज्यों में अभी वोटों की गिनती जाती है.

हरियाणा में सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखाई दिया लेकिन चुनाव नतीजे बदलने के बाद कांग्रेस दफ्तर में मायूसी छा गयी. अब देखना ये है कि अगर हरियाणा में भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर लेती है तो राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.