हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिखाई दे रही हैं वहीं कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पाने से चुक गई है. वैसे तो इस बार हरियाणा का चुनाव काफी दिलचस्प था लेकिन कुछ सीटों पर इतना करीबी मुकाबला था कि सभी की सांसें थम गई. ऐसी ही सीट है उचाना कलां.
यहां पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दिल थाम देने वाले इस मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी को महज वोटों से जीत हासिल हुई तो पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी जमानत ना बचा सके और उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी से भी कम वोट मिले. उनकी इतनी बुरी दुर्गती होगी ये किसी ने सोचा भी ना था.
उचाना कलां सीट पर चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह कांग्रेस की ओर से तो देवेंद्र चतुर्भुज अत्री भाजपा की ओर से प्रत्याशी थे. शुरूआत से ही बृजेंद्र सिंह यहां लीड लिए हुए थे लेकिन अंतिम समय में भाजपा के चतुर्भुज अत्री ने महज 32 वोटों से जीत हासिल कर सबको चौंका दिया. इस सीट के आधिकारिक परिणाम जारी हो चुके हैं.
भाजपा प्रत्याशी अत्री को यहां से 48968 वोट तो कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को 48936 वोट मिले. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र घोघरियान रहे जिन्हें 31456 वोट मिले, चौथे नंबर की बात करें तो निर्दलीय प्रत्याशी विकास को 13458 वोट हासिल हुए.
इसके बाद नंबर आया दुष्यंत चौटाला का जिन्हें महज 7950 वोट मिले और वो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. इसके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशियों को भी वोट मिले, नोटा को यहां 187 वोट पड़े.
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 42 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 06 पर बढ़त बनाए हुए है.
वहीं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो उसने 35 सीटों पर जीत दर्ज करके 02 पर बढ़त ली हुई है. आईएनएलडी 2 सीट पर तो 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.