हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद आज शाम एक्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए. एक्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को मजबूत बढ़त मिलती दिख रही है वहीं भाजपा को भारी नुकसान का अंदेशा है. अगर एक्जिट पोल के अनुमान को सही मानें तो हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बिना किसी सहयोग के बन जाएगी.

मैट्रिक एक्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. पोल में कांग्रेस को 55 से 62 सीट, भाजपा को 18 से 24 सीट, आईएनएलडी गठबंधन को 3 से 6 सीट और अन्य के खाते में 2 से 8 सीट आने का अनुमान है.

ध्रुव रिसर्च के सर्वे की मानें तो हरियाणा में कांग्रेस 57 सीटों के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है.

वहीं जिस्ट के सर्वे की बात करें तो 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को 45 से 53 सीटें, भाजपा को 29 से 37 सीटें, आईएनएलडी गठबंधन के खाते में 0 से 2 सीटें और अन्य के खाते में 4 से 6 सीट आने का अनुमान है.

पी मार्क के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को 51 से 61 सीटें तो भाजपा को 27 से 35 मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि हरियाणा में आज मतदान संपन्न हो गया. 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है. अधिकांश एक्जिट पोल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनते दिख रही है. अगर एक्जिट पोल के नतीजों को सच मानें तो राहुल गांधी की साख और भी बढ़ जाएगी.

राहुल ने हरियाणा में अपनी पार्टी के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था. चुनाव से ऐन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने भी कांग्रेस का दामन थामा था. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि दोनों पहलवान अपनी राजनीतिक पारी में विरोधी को पटखनी दे पाएंगे या नहीं.