Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली का नाम क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में किया जाता हैं. कोहली ने अपने बल्ले से कई विराट पारियां खेल कर भारतीय टीम को जीत दिलाई हैं.
कोहली ने क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और टी20 वर्ल्ड कप (2024) में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लिया था. जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से धांसू प्रदर्शन करना चाहेंगे, जो 22 नवंबर से शुरू हो रही है.
विराट कोहली भले ही इस समय फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने रनों का पहाड़ लगाया है और उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी समेत कई यूजर्स ने उन्हें बधाई दी और उनके बर्थडे को और स्पेशल बनाया. आइए आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर किस तरह से कोहली का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है.
विराट कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पूर्व कप्तान और धुआंधार खिलाड़ी के बर्थडे के मौके पर एक प्यारी सी पिक्चर शेयर की और पोस्ट करते हुए लिखा- सबसे फिट, सबसे तेज, GOAT और हमारे अपने, विराट कोहली उर्फ किंग कोहली, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आप लंबे समय तक राज करें!
It’s time to celebrate the legend who redefines ‘wrong-footed’ by doing most things right, especially when he wears that iconic jersey number 1️⃣8️⃣! 🎉🥳
To the fittest, fastest, the undisputed GOAT, and our very own, Virat Kohli aka King Kohli, here’s wishing you a very happy… pic.twitter.com/4fQ7dCbuOy
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 4, 2024
इसी तरह से पंजाब किंग्स ने भी विराट कोहली के बर्थडे के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया और पंजाबी में पोस्ट करते हुए लिखा ओ सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं साड्डी दुनिया हैं, हैप्पी बर्थडे किंग
O sirf cricketer nahi, saddi duniya hai! ❤️
Happy Birthday King! 👑#HappyBirthdayViratKohli #PunjabKings pic.twitter.com/AnXDscJAfd
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 4, 2024