उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के भरूआ समेरपुर से प्रेम प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लड़की ने अपने शादी वाले दिन स्टेज पर जयमाल के दौरान दूल्हे को माला पहनाने से इंकार कर दिया और वहीं सबके सामने अपने प्रेमी को फोन लगाकर कहा कि शादी तो तुमसे ही करूंगी, जल्दी से आ जाओ.
इसके बाद जो हुआ वो शायद दुल्हन ने भी सोचा नहीं था. अंत में मामला पुलिस तक पहुंचा और दुल्हन को बारात लेकर आए दूल्हे से ही शादी करनी पड़ी.
जानकारी के मुताबिक एक स्वयंसेवी संस्था की तरफ से कस्बे में एक सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. सुरौली बुजुर्ग की एक युवती का रिश्ता कुरारा थानाक्षेत्र के खरौंज गांव के एक युवक के साथ तय हुआ.
दोनों को सम्मेलन में सात फेरे लेने थे. युवक बाजे गाजे के साथ बारात लेकर मंडप में पहुंच गया. जब मैदान में सामूहिक वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ तो युवती को बुलाया गया.
युवती स्टेज पर पहंची और सबके सामने दूल्हे को वरमाला पहनाने से इंकार कर दिया. दुल्हन की इस हरकत से वहां हड़कंप मच गया. दुल्हन ने कहा कि वो अपने प्रेमी से ही शादी करेगी. लोगों के काफी मान मनौव्वल के बाद भी दुल्हन नहीं मानी और अपने प्रेमी को फोन लगा दिया.
दुल्हन ने प्रेमी से कहा कि जल्दी से तपोभूमि ग्राउंड में आ जाओ, तुम मेरे सच्चे प्रेमी हो और मैं सिर्फ तुमसे ही शादी करूंगी. इसके बाद प्रेमी ने वहां आने से इंकार कर दिया. ये सुनकर दुल्हन हैरान रह गई.
मामला पुलिस की चौखट तक पहुंच गया. पुलिस ने थाने में दोनों पक्षों को समझाया, अंत में काफी मान मनौव्वल के बाद दुल्हन बारात लेकर आए दूल्हे के साथ शादी करने को राजी हो गई. ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई.