इस साल की 21 दिसंबर को होने वाली GST काउंसिल की मीटिंग में टैक्स की दरों में कुछ नए बदलाव किए जा सकते है. सूत्रों की मानें तो GST स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए गठित मंत्रियों के ग्रुप (GoM) ने तंबाकू और तंबाकू से बनने वाले सभी समान, एयरेटेड पेय पदार्थों (सोडा ड्रिंक-कोल्ड ड्रिंक) पर टैक्स दर को मौजूदा 28% से बढ़ाकर 35% करने की बात की जा रही हैं.
लग्जरी आइटम पर भी GST बढ़ाने की सिफारिश
सरकार ने लगभग 148 समानों की दरों में बदलाव करने की बात कही है. इसी के साथ ही 1500 रुपये तक के रेडीमेट गारमेंट्स पर लगभग 5% GST, 1,500 रुपए से 10,000 रुपए तक के रेडीमेड कपड़ों पर 18% GST इसी के साथ ही 10,000 रुपए से ज्यादा के रेडीमेड गारमेंट्स पर 28% तक GST लगाने की बात कही गई हैं.
GOM ने रेडीमेड गारमेंट्स के साथ-साथ लेदर बैग, कॉस्मैटिक्स जैसी कई सारी लग्जरी समानों पर GST बढ़ाने की बात बोली है. इसी के साथ ही जिन समानों को रोज प्रयोग में लिया जाता है उनको सस्ता करने की भी सिफारिश की गई हैं. जिससे आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
- साइकिल– 10 हजार से अधिक कीमत की साइकिल लेने पर पहले 12% GST देनी पड़ती थी लेकिन इस घटा कर 5% करने की बात की गई हैं.
- पानी की बोतल– 20 लीटर की पानी की बोतल लेने पर 18% से घटाकर 5% की बात की जा रही हैं.
- एक्सरसाइज नोटबुक– बच्चो के लिए एक्सरसाइज नोटबुक लेने पर अभी 12% GST देनी पड़ती है लेकिन इसे घटाकर 5% का सुक्षाव दिया हैं.
- रिस्ट वॉच- 25 हजार से अधिक की हाथ में पहने वाली घड़ी पर GST 18% से बढ़ाकर 28% करने की बात की जा रही हैं.
- जूते- 15 हजार से अधिक कीमत के जूते लेने पर GST 18% से बड़ा कर 28% करने का सुक्षाव दिया गया हैं.
कब होगी GST काउंसिल की बैठकः
सूत्रों के हिसाब से GST काउंसिल की 55वीं बैठक 21 दिसंबर साल 2024 को करने का फैसला किया गया है. यह बैठक राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली है. काउंसिल ने 9 सितंबर को अपनी पिछली बैठक में GoM को बीमा पर GST लगाने के बारे में रिपोर्ट देने को कहा था.
इस साल के पिछले ही महीने हेल्थ और जीवन बीमा उत्पादों पर GST को लगाने के बारे में GOM ने बैठक की थी. बता दें कि इस बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर GST को लेकर एक बड़ा फैसला भी आ सकता हैं.
नवंबर में GST से 1.82 लाख करोड़ रुपये जुटाएः
इस साल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से लगभग 1.82 लाख करोड़ रुपये एकत्रित किए है. इस रकम में सालाना के आधार पर लगभग 8.5% की बढ़तरी दर्ज की गई है. यह रकम एक साल पहले यानी साल 2023 में 1.68 लाख करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें: बाइक जितनी कीमत में मारुति ने लांच कि Suzuki Cervo, फीचर्स में महँगी गाड़ियों की उड़ेगी धज्जियाँ