दीपावली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दीवाली के त्योहार की अवकाश की घोषणा कर दी है. इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी विभागों में दीवाली की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके साथ ही ये भी साफ हो गया हैं. कि दीवाली का त्योहार इस बार किस दिन मनाया जाएगा और किस दिन गोवर्धन पूजा और भाई दूज का त्योहार होगा.

उत्तर प्रदेश सरकार हर साल दीवाली पर राम नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाती है. जिसके लिए कई महीनों पहले से ही तैयारियां शुरु हो जाती हैं. लेकिन इस बार दीवाली को लेकर लोगों बीच में कन्फ्यूजन हो रहा था कि दीवाली 31 अक्तूबर को या 1 नवंबर को लेकिन सरकार की घोषणा के बाद ये कन्फ्यूजन लगभग दूर हो गई है. इस बार 31 अक्तूबर को ही दीवाली मनाई जाएगी.

क्या 31 को है दीवाली का अवकाश :

सरकार की ओर से जारी इस शासनादेश में दीवाली का अवकाश 31 अक्तूबर को घोषित किया गया हैं. वहीं गोवर्धन पूजा के लिए दो नवंबर का अवकाश घोषित है. इसके अलावा भाईदूज और चित्रगुप्त जयंती के लिए 3 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की गई हैं.

1 नवंबर को लेकर असमंजस की स्थिति: 

शासनादेश में 1 नवंबर को लेकर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट न होने से असमंजस है. ऐसे में दफ्तर से लेकर स्कूल तक खुलने की बात कही जा रही है. दीपावली त्योहार के बीच में एक दिन के लिए सरकारी दफ्तर और स्कूल कॉलेज खुलने को लेकर कर्मचारी थोड़े असहज है. वह आशा लगा रहे हैं कि जिस तरह सरकार ने दीवाली से पहले वेतन देने का फैसला किया है, ठीक उसी तरह ही इस संबंध में भी सरकार कोई फैसला ले.

बैंक कब बंद रहेंगे:

बैंकों में दीपावली की छुट्टी 31 अक्टूबर को घोषित की गई है. इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा.

किस दिन मनाई जाएगी दीपावली:

बता दें कि 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को अमावस्या दोपहर 2.40 बजे लग रही है. इस वजह से दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को हो मनाया जाएगा. 1 नवंबर की रात को अमावस्या तिथि नहीं है. इस वजह से इस दिन दीपावली का त्योहार शास्त्र सम्मत नहीं माना गया है.