CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ दीपावली के मौके पर कामकाजी महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अक्तूबर महीने के अंत तक सरकार विभिन्न शहरों में 18 नए सखी निवासों का संचालन शुरु होगा. यहाँ पर कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित व सुविधाजनक आवास मिलेगा. प्रदेश में इस योजना के माध्यम से गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ समेत 9 प्रमुख शहरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी.
प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित यह योजना कामकाजी महिलाओं को उनके कार्य स्थलों के नजदीक रहने की सुरक्षित व्यवस्था प्रदान करती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को कहना हैं कि यह सरकार द्वारा यह कदम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर उठा जा रहा है. जिससे उनके जीवन में स्थायित्व और संतुलन भी आएगा. आपको बता दे इससे पहले से संचालित 10 श्रमजीवी महिला छात्रावास भी महिलाओं के लिए राहत को स्रोत बने हुए हैं.
पहले से संचालित सखी निवास
प्रदेश में कानपुर, अलीगढ़, लखनऊ, झांसी, मेरठ, सहारनपुर, और अमेठी जैसे शहरों में पहले से 10 श्रमजीवी महिला छात्रावास पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रहे हैं. ये छात्रावास भी प्रदेश की कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध करा रहे हैं.
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
सखी निवासों में महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया हैं. परिसर की चारदीवारी, CCTV कैमरे और चौबीसों व्यवस्था की गई है इसके साथ ही नाममात्र के किराए पर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि इसका रखरखाव भी सुचारु रुप से हो सके. महिलाओं को इस योजना को लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा. जिसके बाद उनकी पात्रता की जांच कर आवंटन किया जाएगा.
दीपावली पर एक नई शुरुआत
दीपावली के इस शुभ अवसर पर 18 नए सखी निवासों का संचालन न केवल कामकाजी महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बल्कि यह प्रदेश सरकार की महिला सशक्ती करण की दिशा में एक और मजबूत पहल है. महिलाओं को अब सुरक्षित आवास की चिंता से मुक्त होकर अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर मिलेगा.