Google Map: गूगल मैप आज के समय में नेविगेशन का सबसे भरोसेमंद साधन बन चुका हैं. इसके जरिए न हमें केवल सही रास्ता पता चलता हैं बल्कि ट्रैफिक की सही जानकारी और सबसे तेज रूट और पास की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देता हैं. हालांकि कभी-कभी यह हमें गलत जगह पर भी पहुंचा सकता हैं. ऐसा क्यों होता है, आइए समझते हैं और इससे बचने के उपाय जानते हैं.

गलत लोकेशन का कारण :

कभी-कभी सड़कों के बनने, बंद होने या किसी अन्य बदलाव के कारण Google Maps का डेटा अपडेट नहीं होता है, जिससे यह गलत रास्ता बता सकता है.

GPS सिग्नल की समस्या :

जब आपका फोन GPS सिग्नल कमजोर पकड़ता है, तो लोकेशन सटीक नहीं आती. यह समस्या घने जंगल, पहाड़ी इलाके या खराब मौसम में होती है.

मानव त्रुटि :

कभी-कभी लोग गलत लोकेशन को मैन्युअल रूप से Google Maps पर जोड़ देते हैं, जिससे भ्रम पैदा होता है.

पुराना या गलत रूट अपडेट :

यदि रास्ते में नया निर्माण हो या सड़क बंद हो, तो Google Maps सही अपडेट न होने पर पुराने रास्ते की जानकारी देता है.

Google Maps से गलत जगह पहुंचने से कैसे बचें?

किसी जगह के बारे में जानने के लिए वहां की रेटिंग्स और रिव्यू जरूर पढ़ें. ये काम यात्रा शुरू करने से पहले कर लेना चाहिए. इससे आप गलत लोकेश पर पहुंचने से बच सकते हैं. अगर आपको रास्ते के बारे में कन्फ्यूजन है तो आप स्थानीय लोगों से आगे के रास्ते के बारे में पूछ सकते हैं.

साथ ही आप लोकेशन सही है या नहीं यह जानने के लिए आप गूगल मैप्स पर किसी भी जगह का सैटेलाइट व्यू और 360 डिग्री व्यू भी देख सकते हैं.