New Year 2025: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोग शिद्दत से New Year और Christmas का इंतजार कर रहे हैं. इन दोनों खास पर्व की लोगों ने सेलिब्रेशन के लिए लोगों ने अभी से तैयारी शुरु कर दी हैं. जिसकी वजह ये है कि Christmas के त्योहार में अब मात्र 9 दिन का समय बचा हैं तो दूसरी तरफ New Year 2025 शुरु होने में लगभग दो हफ्ते का समय हैं.

New Year 2025

‘Christmas’ और ‘New Year 2025’ के पर्व और यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी आबकारी विभाग ने इन दोनों पर्व पर शराबी की दुकानों के बंद करने का समय बढ़ाने फैसला किया है. इस संबंध में प्रदेश आबकारी विभाग के सचिव डॉ आदर्श सिंह ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीन लोगों के लिए आबकारी विभाग ने अहम निर्णय लिया है. प्रदेश भर में ‘Christmas’ और ‘New Year 2025’ के पर्व पर दिन दिनों तक शराब की दुकानें एक घंटे देर तक खुली रहेगी. आमतौर पर प्रदेश में शराब की दुकानें रात 10 बजे बंद करने का आदेश है.

New Year

New Year पर एक घंटे ज्यादा खुलेंगी शराब की दुकानें :

लेकिन ‘Christmas’ और नए साल के पर्व को यादगार बनाने के लिए आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार प्रदेश देश भर में शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रह सकती हैं. इस संबंध में आबकारी विभाग ने जानकारी दी है. ‘Christmas’ पर दो दिन और नए साल पर एक दिन रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुली रह सकती हैं.

New Year

New Year पर बड़ा राजस्व हासिल करने की है मंशा:

द हिंदू में छपी खबर के मुताबिक, साल 2023 में क्रिसमस और नए साल पर पूरे देश में शराब की बिक्री पर 20 फीसदी का उछाल देखा गया था. अकेले गाजियाबाद में 2022 के मुकाबले 2023 में 14 फीसदी अधिक शराब का कारोबार हुआ. गाजियाबाद में 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2024 के बीच नए साल पर 12.5 करोड़ की शराब बिकी थी. इसी तरह नोएडा में शराब से इस मौके पर 14.8 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था.