सुनने में तो ये किसी फिल्म की कहानी जैसी लग रही है मगर है ये एकदम सच्ची घटना. जी हाँ ये घटना है उत्तर प्रदेश की औधोगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर शहर की. बिरहाना रोड स्थित सर्राफा बाज़ार में लाला जुगल किशोर एंड संस के नाम से ज्वैलरी की बरसों पुरानी दुकान है.
पारिवारिक विवाद के कारण कोर्ट के आदेश पर यह दुकान नवंबर 2013 से बंद चल रही थी. अब जब एक पक्ष हाईकोर्ट से मिले आदेश पर दुकान पहुँचा तो उसके होश उड़ गए. उस पक्ष का आरोप है कि जब दुकान खोली गई तो यह पाया गया कि उसमें रखा 100 किलोग्राम सोना, 500 किलोग्राम चाँदी, 10 हज़ार कैरेट हीरा और पाँच हजार कैरेट बेशक़ीमती जवाहरात गायब हैं.
कानपुर के एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि रुचिर रस्तोगी ने फीलखाना थाने में पंकज रस्तोगी, मोहित, केतन शाह और सुषमा कंस्ट्रक्शन के खिलाफ चोरी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आईपीसी की धारा 457, 380, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस का कहना है कि जांच हो रही है उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.