दिवाली और धनतेरस पर कीमतों का नया रिकॉर्ड बनाने वाले सोना और चांदी के दाम एक बार फिर कम हो गए हैं. बीते 10 दिनों में सोने के दाम 5000 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 10 हजार रूपये प्रति किलोग्राम तक गिर गया है.
शादी सीजन में सोने और चांदी के दाम गिरने से उन लोगों को फायदा होगा जो इस सहालग सीजन में जेवर लेने जा रहे हैं. भारत में जेवरों की बिक्री अक्षय तृतीया और धनतेरस के बाद सबसे ज्यादा सहालग के सीजन में ही होती है.
पिछले 10 कारोबारी दिन की बात करें तो सोने का दाम अपने रिकॉर्ड ऊंचाई 80 हजार से 6 प्रतिशत घटकर 4750 रूपये तक सस्ता हुआ है, वहीं चांदी की बात की जाए तो ये भी अपने रिकॉर्ड ऊंचाई 01 लाख रूपये प्रति किलोग्राम से घटकर 90 हजार रूपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है.
सोने और चांदी के दाम में गिरावट की वजह अमेरिका में सत्ता परिवर्तन होना बताया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बिटक्वाइन के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं तो वहीं सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी के दाम लगातार गिर रहे हैं.
डॉलर के मुकाबले रूपये की घटती कीमत से कदमताल बिठाते हुए सोना और चांदी के दाम भी लगातार गिर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारतीयों को कोई फायदा हुआ हो या ना हुआ हो लेकिन सोना चांदी खरीदने वालों को फायदा होता जरूर दिखाई दे रहा है. ट्रंप की जीत से डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. इसी दबाव के चलते सोने का रेट लगातार गिर रहा है.