दुनिया भर के बाजारों में सोना के भाव आसमान छू रहे हैं. वहीं भारत में जल्द ही त्यौहारी और शादी का सीजन आने वाला है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी सोने के भाव रिकार्ड छू रहे हैं. गौरतलब है कि बीते सप्ताह 26 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2685.42 डॉलर प्रति आउंस पहुंचा जबकि घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोने का रेट 75,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात की जाए तो अब तक सोने की कीमतों में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है. ऐसे में सोने की बढ़ती डिमांड ये इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में सोने का भाव और बढेगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सोने का भाव के पार जाएगा.

पिछले एक सप्ताह में सोना 1547 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ाः

अगर पिछले सप्ताह की ही बात करें तो इस दौरान सोने की कीमत में 1547 रुपये का इजाफा हुआ है. IBJA की वेबसाइट के अनुसार 21 सितंबर को सोने का भाव 74,093 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो कि अब 75,640 रुपये हो गया है.

वहीं अगर बीते एक साल की बात की जाए तो सोना 12,288 रुपये इस दौरान महंगा हुआ है. 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपये थे, जो अब 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.

सोने की कीमतों में तेजी की वजहः

सोने के दामों में लगातार वृद्धि का कारण यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को माना जा रहा है, क्योंकि इससे डॉलर कमजोर हुआ है. जिससे इसका असर सोने पर देखने को मिला है. वहीं पिछले कुछ महीनों से दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोने की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा इजराइल और लेबनान के बीजच बढ़ते तनावों और वैश्विक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है.

एक्सपर्टस का कहना, सोना होगा एक लाख के पारः

वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में भफी और उछाल देखने को मिल सकता है. कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सोने की कीमतें एक लाख के पार भी जा सकती हैं.

 केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केवडिया के मुताबिक, मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए ये अनुमान   हैं कि साल 2024 के अंत तक सोना एक लाख के पारॉ पहुंच सकता है.