अगर आप भी गोवा वाला मजा लेना चाहते हैं तो लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहां पर आपको गोवा जैसा ही मजा आने वाला है. इसे इन्जॉय करने के लिए आप के पैसे भी काफी कम लगने वाले है. आप अपनी फैमली, यार दोस्तों के साथ दिल खोल कर मजे ले सकते हैं.

चिलआउट के लिए जगहः

अगर आप भी रोज के काम से थक चुके है और आराम के साथ-साथ चिल करना चहते है तो लखनऊ में ही आप काफी बेहतरीन टाइम बिता सकते है और अपने दिमाग को आराम दे सकते हैं.

गोवा जैसी नाइटलाइफः

आज के समय में सभी लोग टाइम और बजट के कारण गोवा जैसी नाइट का लुप्त नहीं ले पाते है. लेकिन हम आप को बता दें कि गोवा नाइट का आनंद लेने के लिए आपको गोवा जाने कि बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. इस आनंद को आप लखनऊ के विंट क्लब में ले सकते है जो कि काफी प्यारा और खूबसूरत है. इस विंट क्लब का पूल बार इसे एक अनोखी जगह के रुप में दिखाता है. इस क्लब में आपको म्यूजिक, खाना सब कुछ मिलने वाला हैं.

लाइव म्यूजिकः

विंट क्लब में आप काफी शानदार लाइव म्यूजिक का आनंद ले सकते है. इस क्लब में हर रोज लोकल और पॉपुलर बैंड संगीत का कार्यक्रम मनाया जाता है. जिसमें आप सुर से सुर को मिला कर आप भी इसका एक हिस्सा बन सकते हैं.

दोस्तों के साथ करो चिलआउटः

यह क्लब दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए एक बेहतरी जगह है. आप अपने खास दोस्तो के साथ आकर चील और नाइटलाइफ का आनंद ले सकते है इस क्लब का माहौल काफी ज्यादा सुरक्षित हैं.

शानदार व्यंजन का उठाएं लुत्फः

विंट क्लब का खाना किसी भी 5 स्टार के खाने को मात दे सकता है. इस क्लब में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच तक के खाने की सुविधा दी जाती है. इस खाने का आनंद लेने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरुरत भी नही पड़ने वाली हैं.

कितना होगा खर्चाः

अगर आप कपल है और विंट क्लब में आप मात्र 2 हजार रुपये में काफी ज्यादा आनंद ले सकते है. जिसनें आपको खाने से लेकर म्यूजिक, डांस जैसी सुविधा मिलने वाली हैं.

लोकेशनः

सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित विंट क्लब की लोकेशन प्लॉट नंबर 2, आईटी पार्क 3 अमर शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड है. समय के साथ कीमत में बदलाव हो सकता है ऐसे में अपडेटेड मेन्यू कार्ड देखकर ही यहां एक्सप्लोर करने जाएं. तो आप के लिए काफी बेहतर होने वाले हैं.