हरियाणा में राज्य सरकार ने अंत्योदय या गरीब परिवारों को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर घर-हर गृहिणी पोर्टल शुरु किया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता htps://epds.haryanafood.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
प्रत्येक परिवार को सालाना 12 गैस सिलेंडर की सुविधा मिलेगी. जिसमें 500 रुपये से अधिक की राशि हर महीने वापस की जाएगी.इसका वहन राज्य की सरकार काी ओर से किया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा का डबल इंजन सरकार का उद्देश्य गरीबों और अंत्योदय परिवारों का जीवन आसान बनाना है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का उद्देश्य गराीबों और अंत्योदय परिवारों का जीवन आसान बनाना है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 50 लाख बीपीएल परिवारों को इसका प्रत्यक्ष लाभ दिया जाएगा.
योजना के मुख्य बिंदुः
- गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना.
- लगभग 50 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
- इसके लिए 1500 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है.
- आवेदक को हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है, इसके साथ ही उसके पास राशनकार्ड होना जरुरी है.
- उसकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम हो.
-
आवश्यक दस्तावेजः
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
आवेदन प्रक्रियाः
- इसके लिए आपको आधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा, इसका उल्लेख पोस्ट में ऊपर कर दिया गया है.
- मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा
- ये OTP आधारित होगा.
- आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें
- फॉर्म भरने के बाद एक बार जांच अवश्य कर लें कहीं कोई त्रुटि तो नहीं है इसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कर दें