अगर आप अपने घर की छत पर फल और सब्ज़ी उगाना चाहते हैं और इसके लिए आपका बजट नहीं बन पा रहा है। तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। सरकार इसके लिए भी एक योजना लेकर आई है। जिसका लाभ उठाकर आप अपने घर की छत पर बाग़वानी कर सकते हैं। और ताजे फल और सब्ज़ियाँ घर में ही तैयार कर सकते हैं। सरकार घर की छत पर बाग़वानी को प्रोत्साहित करना चाहती है। जिसके लिये वह छत पर बाग़वानी योजना लेकर आई है।
छत पर बाग़वानी के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी पर पैसा दिया जाएगा। छत पर बाग़वानी योजना बिहार सरकार की तरफ़ से लाई गई है। सरकार का मक़सद घर में बाग़वानी को प्रोत्साहन देना है।
क्या है छत पर बाग़वानी योजना
छत पर बाग़वानी योजना बिहार सरकार द्वारा लाई गई बाग़वानी के लिए एक शानदार स्कीम है। जिसके ज़रिए बिहार के निवासी छत पर फल–सब्ज़ी उगाने के लिए 75 फ़ीसदी सब्सिडी लेकर आसानी से बाग़वानी कर सकते हैं। यानि अगर आपकी छत पर बाग़वानी के लिए 10000 रुपये का खर्च आता है तो सरकार की तरफ़ से आपको सब्सिडी के तौर पर 7500 रुपये देगी। योजना का लाभ बिहार के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी व खगौल, भागलपुर और मुजफ्फरपुर के निवासी उठा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन
छत पर बाग़वानी योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके अलावा योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान नज़दीकी कृषि केंद्रों पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
इन बातों का ध्यान रखना भी ज़रूरी
जिनका अपना घर या अपार्टमेंट में फ्लैट है उसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो। लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बाग़वानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा। इस योजना का लाभ किसी संस्था को नहीं मिलेगा।