अगर आप भी फ्री राशन योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि सरकार की ओर से लाभार्थी करोड़ों लोगों का फ्री गेंहू और चावल रोकने वाली हैं. बता दें कि देश में इस समय लगभग 80 करोड़ लोग फ्री राशन का लाभ उठा रहे हैं. लेकिन इन लाभार्थियों में ऐसे लोग भी हैं जो फ्री राशन योजना के हकदार नहीं है.

ऐसे में कईबारगी देखने में आता है कि उन लोगों को राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है. इसलिए सरकार की ओर से ईकेवाईसी व अन्य माध्यमों से फर्जी राशनकार्ड धारकों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. चिह्नित करने के साथ ही सरकार की ओर से इन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द करने का काम किया जाएगा.

हाल ही में सरकार की ओर से गेंहू, चना और चीनी के साथ रसोई में काम आने वाली 10 चीजों को देने का आदेश दिया गया है. गरीब उन्मूलन योजना सरकार की महत्वाकाँक्षी योजना है. जिसे कोरोनाकाल के दौरान शुरु किया गया था. लेकिन अब इस योजना में भ्रष्टाचार की बू आने लगी है. जिसके चलते सरकार की ओर से कई माध्यमों से फर्जी राशनकार्ड धारकों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. इन लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी. ताकि संबंधित लोगों पर कार्रवाई हो सके.

इस तरह कार्ड होंगे रद्दः

गौरतलब है कि आज देश में लगभग 80 करोड़ लोग फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं. हालांकि इनमें करोड़ों लोग ऐसे भी हैं जो इस योजना में अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि लाखों लोग तो ऐसे है टैक्सपेयर्स होने के बावजूद भी फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं. इसके साथ ही कई लोग कार से फ्री में गेंहू और चावल लेने राशन की दुकान पहुंचते हैं. ऐसे ही राशनकार्ड धारकों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. ताकि योजना से फर्जीवाड़ा को खत्म किया जा सके.

ये 9 चीजें मिलेंगी फ्रीः

गेंहू, दाल, चना, चीनी, नमक, सरसों का तेल, आटा, सोयाबीन और मसालें शामिल हैं. इसके अलावा कई और भी चीजों को शामिल करने के लिए बात चल रही है. सरकार की ओर से लोगों की सेहत को सुधारने के लिए और उनके खाने में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया है.