देश की आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है, रोजमर्रा के सामान बेचने वाली FMCG कंपनियां एक बार फिर अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं. अगर ऐसा होता है तो आपके घर का बजट बिगड़ना तय है क्योंकि मामला डेली यूज की चीजों से जुड़ा है.

देश की FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनियां जैसे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, डाबर, नेस्ले ने आने वाले समय में अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं.

इसके पीछे उन्होंने वजह बताई है कि इस समय शहरी इलाकों में उनके प्रोडक्ट्स की मांग कम है जिससे उनकी बिक्री घटी है जिसका असर मुनाफे एवं मार्जिन पर देखने को मिल रहा है.

प्रॉफिट मार्जिन बनाए रखने के लिए अब दाम बढ़ाने के सिवा कोई चारा नजर नहीं आ रहा इसलिए जल्द ही दाम बढ़ाने पर फैसला हो सकता है. एचयूएल, जीसीपीएल, मैरिको, आईटीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने शहरी मांग घटने के बाद अब संकेत दिए हैं कि कुछ उत्पादों के दाम बढ़ाए जा सकते हैं.

इसके तहत नेस्ले ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो कॉफी-कोको जैसे प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ाने को मजबूर हो सकती हैं. हिदुस्तान यूनिलीवर ने भी इस बात पर चिंता जताते हुए FMCG उत्पादों के दाम बढ़ाने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है.

दरअस्ल FMCG कंपनियों की कुल बिक्री में शहरी मांग का हिस्सा 65 से 68 फीसदी रहता है. अगर किसी वजह से इसके गिरावट आती है तो साफ तौर पर इसका असर FMCG कंपनियों पर देखने को मिल सकता है.

जुलाई-सितंबर तिमाही में FMCG प्रोडक्ट्स की मांग में कमी देखने को मिली, इसी का असर है कि अब कंपनियां दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं.