साल 2025 की शुरूआत हो चुकी है. इसी के साथ शेयर मार्केट में नए साल का पहला IPO भी ओपन हो चुका है. एक जनवरी से खुले इस IPO में निवेशक 03 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे.
एसएमई कैटेगरी के इस IPO के जरिए कंपनी ने 25.12 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी की ओर से 48 लाख 30 हजार शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ये सभी शेयर फ्रेश इश्यू होंगे. इसकी फेस वैल्यू 10 रूपये प्रति शेयर होगी.
लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज कंपनी के शेयर के प्राइस बैंड की बात करें तो इसका प्राइस 51 से 52 रूपये रखा गया है. इसकी एक लॉट में 2000 शेयर होंगे.
इसकी एक लाट लेने के लिए निवेशकों को कम से कम 01 लाख 04 हजार रूपये का निवेश करना होगा. आम लोगों के लिए इश्यू खुलने से पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 6.88 करोड़ रूपये जुटा लिए हैं.
इस कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 6 जनवरी को होगा और 7 जनवरी को इसके शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. बीएसई एसएमई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 8 जनवरी को हो सकती है.
बता दें कि लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज कंपनी सूखे मेवों का कारोबर करती है. ये अपने प्रोडक्ट्स को दो ब्रांड्स में सेल करती है. सूखे मेवों के लिए VANDU और फ्रोजन व आधे तले मेवे FRYD ब्रांड के तहत बेचे जाते हैं.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)