संसद परिसर में आज हुई धक्का-मुक्की मामले में भाजपा की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनपर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, माना जा रहा है कि अब दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है. ये मामला दिल्ली के संसद मार्ग थाने में दर्ज हुआ है.
राहुल गांधी के खिलाफ FIR
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज, हेमंग जोशी सहित कई भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 हत्या के प्रयास, धारा 115 स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना, धारा 121 सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विचलित करने के लिए चोट पहुंचान, धारा 351 आपराधिक धमकी और धारा 125 दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना की शिकायत की थी.
BJP MPs Anurag Singh Thakur, along with fellow MPs Bansuri Swaraj and Hemang Joshi, lodged a complaint against Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi at Parliament Street Police Station under Sections 109, 115, 117, 125, 131 and 351 for injuring BJP MPs by pushing them:… pic.twitter.com/fllBhdcVUS
— ANI (@ANI) December 19, 2024
दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा को हटाकर बाकी बची सभी धाराओं धारा 115 स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना, धारा 121 सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विचलित करने के लिए चोट पहुंचान, धारा 351 आपराधिक धमकी और धारा 125 दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना में मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि आज संसद में सांसदों के बीच धक्कामुक्की हो गई और भाजपा के दो सांसद चोटिल हो गए, घायल सांसदों ने राहुल गांधी के ऊपर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया. ये सब तक हुआ जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद अंबेडकर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे.
#UPDATE | BJP MPs injured case: Delhi Police has filed an FIR against Congress leader Rahul Gandhi on BJP’s complaint. Police have only removed section 109 (attempt to murder) of BNS. All other sections are the same as given in the complaint: Delhi Police
BJP had filed a… https://t.co/OL8ofV9X1Z
— ANI (@ANI) December 19, 2024
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ऐ सांसद को धक्का मारा जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं भी नीचे गिर गया और मेरे सिर में चोट आ गई.
इसी धक्कामुक्की में एक और भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हो गए. आनन फानन में दोनों सांसदों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी घायल सांसदों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Scorpio का रुतबा खत्म करने आई Toyota Mini Fortuner कम बजट मिलेगा 28Km माइलेज