यूएई का दुबई एक ऐसा शहर है जो गगनचुंबी इमारतों, लग्जरी लाइफस्टाइल, दिलकश बीच और चकाचौंध के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है यहां पर क्राइम रेट ना के बराबर है, यहां पर नियम कानून इतने सख्त हैं कि इंसान गलती करने से पहले 100 बार सोचता जरूर है.

जब दूसरे देशों के लोग यहां के सख्त नियमों के बारे में सुनते हैं तो हैरान रह जाते हैं. यहां पर गाड़ी चलाने वालों के साथ-साथ पैदल चलने के लिए भी नियम कायदे बने हुए हैं. यहां पर सभी को इन नियमों का सख्ती से पालन करना होता है.

गल्फ न्यूज के मुताबिक दुबई पुलिस ने 37 लोगों को खतरनाक तरीके से सड़क पार करने और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के आरोप में उनपर 400 यूएई दिरहम का जुर्माना लगाया. इस साल की शुरूआत में बने नए ट्रैफिक नियम के मुताबिक यहां पर बिना अनुमति वाली जगह से सड़क पार करने पर 400 दिहम के जुर्माने का प्रावधान है.

यहां पर आपको निर्धारित स्थान या जेबरा क्रॉसिंग पर ही सड़क पार करने की अनुमति है. दुबई पुलिस ने इसे लेकर साफ तौर पर चेतावनी जारी की है कि गलत ढंग से सड़क पार करने के घातक परिणाम हो सकते हैं. यहां पर ऐसा करने वाले 8 लोगों की जान जा चुकी है और 339 लोग घायल हो चुके हैं.

साल 2023 में यहां 44 हजार लोगों पर गलत ढंग से सड़क पार करने को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है. दुबई ट्रैफिक कोर्ट ने अरब ड्राइवर को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर 2000 यूएई दिरहम और एशियाई लोगों को बिना अनुमति वाली जगह से सड़क पार करने पर 400 दिरहम का जुर्माना लगाया.

यही वजह है कि यहां पर बहुत ही कम लोग किसी भी नियम का उल्लंघन करते हैं. दुबई की यही खासियत इसे दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में ऊपर लाकर खड़ा कर देती है. यहां पर नियम सभी के लिए बराबर हैं. जिसने भी नियम का उल्लंघन किया उसे सजाया जुर्माना देना ही होगा चाहे वो कोई भी क्यों ना हो.