शंभू बॉर्डर पर डटे पंजाब और हरियाणा के किसान एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली आने की तैयारी में हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एलान किया है कि 14 दिसंबर को एक बार फिर हम दिल्ली कूच करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमारे प्रदर्शन को 303 दिन पूरे हो चुके हैं और 15 दिन से हम आमरण अनशन पर हैं लेकिन सरकार की ओर से अब तक बातचीत के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 14 दिसंबर को हम 101 किसानों का जत्था भेजेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सत्ता का घमंड है, हमने उनको समय दिया था लेकिन वो किसानों और मजदूरों से बातचीत नहीं करना चाहते हैं.

वो हमारे ऊपर बल प्रयोग कर हमें क्षति पहुंचाना चाहते हैं. हमें कोई बुलावा तो नहीं है लेकिन हम 14 दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

पंढेर ने कहा कि बुधवार को हम बॉर्डर पर प्रार्थना दिवस मनाएंगे और पूरे देश के लोगों से अपील करेंगे कि वो हमारी जीत के लिए प्रार्थना करें. उन्होंने कहा कि पुलिस हम पर हथियार रखने का बेबुनियाद आरोप लगाती है, हालांकि ये आरोप नए नहीं हैं इससे पहले भी हम पर तमाम तरह के आरोप लग चुके हैं.

किसान नेता ने कहा कि हम उन किसानों की रिहाई की मांग करते हैं जिन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है. बता दें कि इससे पहले किसानों ने 6 व 8 दिसंबर को दिल्ली जाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इसमें कई किसान घायल हो गए थे.