किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है. इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2 लाख 66 हजार रुपये अनुदान के रुप में दे रही है. इस स्कीम के जरिए सरकार किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाना चाहती हैं ताकि उन्हें किसी तरह की खेती-किसानी में समस्या ना हो.
10 अक्तूबर से कर सकते हैं आवेदनः
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2 लाख 66 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. राज्य सरकार की ओर से किसानों से कहा है कि गांधी जयंती के अवसर पर सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से सोलर पंप स्कीम के आवेदन लेने शुरु किए हैं. वहीं जिन किसानों ने आवेदन किया था और अपना हिस्सा जमा नहीं कर पाए थे उनके लिए 10 अक्तूबर को फिर से टोकन जारी किए जाएंगे.
पहले आओ-पहले पाओ की प्रक्रियाः
इस योजना का लाभ किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. यूपी सरकार की तरफ से साल 2024-25 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत किसानों को 60 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना में साल 2017 से लेकर अभी तक 72,719 सोलर पंप किसानों को दिए गए हैं.
सोलर पंप पर ऐसे मिलेगी सब्सिडीः
किसानों को 2 हॉर्स पावर क्षमता के सोलर पंप से लेकर 10 हॉर्स पावर क्षमता तक के सोलर पंप दिए जा रहे हैं. 2 हॉर्स पावर क्षमता के सोलर पंप के लिए 1,71,716 रुपये हैं, जिस पर 1.03 लाख रुपये सरकार दे रही है और बाकी 63,686 रुपये किसान को जमा करने होंगे. 10 हॉर्स पावर क्षमता तक के सोलर पंप के लिए 5,57,620 रुपये दिए जाएंगे. इस पर 2.66 लाख रुपये सरकार देगी, जबकि 2.86 लाख रुपये और 5 हजार रुपये टोकन मनी लाभार्थी किसान को देनी होगी.
आवेदन इस प्रकार करेंः
अगर आप किसान सोलर पंप का लाभ लेना चाहते हैं तो https://pmkusum.upagriculture.com/HomePagenext.aspx?id=SY आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के अनुसार , किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाने पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा हैं.
गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मा कृषि मंत्री श्री @spshahibjp जी के नेतृत्व में कृषि विभाग उत्तर प्रदेश लेकर आ रहे हैं 60% अनुदान पर सोलर पम्प पाने का सुनहरा अवसर।
अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय वेबसाइट https://t.co/3rNolBnYo4 पर विजिट करें@BaldevAulakh @myogiadityanath #pmkusum pic.twitter.com/JbLyMUyIm7
— Krishi Vibhag Gov UP (@jdabureau) October 2, 2024