family ID

हाल ही में योगी सरकार ने family ID कार्ड योजना शुरु कर दी है. इस योजना से परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ काफी आसानी से मिलने वाला है. बता दे कि यह family ID 12 अंको का होने वाला है. इस कार्ड में परिवार के सारे सदस्यों का लेखा जोखा रहने वाला हैं. इस कार्ड को बनवाने के लिए सहायक अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत के साथ-साथ ग्राम सचिवों को लक्ष्य दिया गया हैं.

अब राशन कार्ड की जगह family ID

कार्ड बनने के बाद सभी पात्र परिवार को इस कार्ड कि मदद से सभी योजनाओं का लाभ के साथ-साथ काफी सहूलियत भी मिलने वाली हैं. बता दें कि ग्राम पंचायतों में जिन परिवारों का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है उनको परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. राशन कार्ड न होने पर भी इस कार्ड को बनवा कर सरकारी योजनाओं का आसानी से ले सकते हैं.

इन लोगों को दी जा रही प्राथमिकता

बता दें कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वह इस family ID को बनवा कर लाभ ले सकते हैं. इस कार्ड को बनवाने के लिए हर रोज इसका सत्यापन किया जा रहा है. इस कार्ड में दिव्यांग, विधवा, पेंशन धारक व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही हैं.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

इस कार्ड के आवेदन के लिए आप वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते है. इस कार्ड का पंजीयन करने से पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक हो अगर आपके आधार कार्ड से नंबर लिंक नहीं है तो आप पंजीयन नहीं कर सकते हैं.

family ID

बता दें कि एक परिवार एक पहचान family ID योजना के तहत परिवारों का लाइव डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. इसी के साथ ही सरकार का यह कहना है कि यह family ID हर परिवार के पसा होना चाहिए. जो कि सभी परिवार को सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का माध्यम बनाने में मदद करने वाला हैं.

यह family ID साल 2024 के नवंबर माह से बनने प्रारम्भ हो गए है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक लगभग 200 कार्ड बन चुके है. जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत ने कहा कि फैमली ID कार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिए सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके है. इसी के साथ ही इसकी मानीटरिंग भी कर दी गई हैं.

खास बातें

  • 17 ब्लाक है जनपद भर में
  • 1,148 ग्राम पंचायतें जिले में
  • 17 BDO की हुई है तैनाती
  • 197 सचिव कर रहे हैं मानीटरिंग
  • 1,024 से अधिक सहायिकाओं की तैनाती
  • 25 लाख से अधिक आबादी है जनपद भर की

ये भी पढ़ें: यूपी को मिलेगा सबसे बड़ा Expressway, तीन राज्यों की बनेगा लाइफलाइन