ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते इस दौर में फ्रॉड के खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन ऐसी शिकायतें आती रहती हैं जिसमें लोगों को नकली या गलत सामान मिल जाता है. खासतौर पर महंगे फोन के साथ धोखे की गुंजाइश ज्यादा ही बढ़ जाती है.

फेस्टिवल सीजन की शुरूआत हो रही है और इस दौरान ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनियां सेल लेकर आ रही हैं. सेल के दौरान काफी सस्ते दामों में सामान खरीदने को मिल जाता है. ऐसे में ग्राहकों को काफी बचत भी होती है.

बात करें iphone की तो इसमें आपको असली नकली का ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है. हम बता रहे हैं कुछ ऐसी महत्वपूर्ण चीजें जिससे आप असली नकली में फर्क पहचान सकते हैं.

सभी ओरिजनल iphone में IMEI नंबर होता है. इससे आप असली नकली की पहचान कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर अबाउट ऑप्शन पर क्लिक करके IMEI सीरियल नंबर देखना होगा. और सेट पर लिखे नंबर से इसका मिलान करना होगा.

ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करें : आईफोन ios पर काम करते हैं. ये एंड्रॉयड मोबाइल से बिल्कुल अलग होता है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर टैब पर टैप करके आईओएस वर्जन का पता लगा सकते हैं. इसमें सफारी, आईमूवी जैसे कई एप्स इनबिल्ट होते हैं. इसके अलावा इसमें सिरी की सुविधा भी दी जाती है.

फोन की बॉडी करें चेक : ज्यादातर मामलों में नकली आईफोन को उसकी बॉडी से पकड़ा जा सकता है. जब आप अपने iphone की बॉडी को चेक करें तो आप कैमरा, फ्रेम और नॉच को गौर से देखें. इसे देखने के बाद आप आसानी से पता लगा लेंगे कि आपका आईफोन असली है या नकली.