भारत की सबसे बड़ी डेयरी उत्पादक कंपनी अमूल ने अपने ग्राहकों को सचेत किया है कि वो कंपनी का प्रोडक्ट जांच पड़ताल के बाद ही लें क्योंकि मार्केट में अमूल नाम से नकली घी बेचा रहा है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर असली और नकली माल में पहचान करने का तरीका भी बता दिया है.
अमूल कंपनी ने बताया कि एक लीटर वाला रीफिल पैक घी पिछले तीन सालों से कंपनी ने बनाना बंद कर दिया है. ऐसे में अगर आपाके मार्केट में एक लीटर पैकिंग वाला अमूल घी मिल रहा है तो वो नकली हो सकता है. अमूल ने लोगों से कहा है कि वो अमूल घी खरीदने से पहले असली और नकली की पहचान कर लें.
अमूल कंपनी ने बताया कि हमने नकली उत्पादों से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए डुप्लीकेशन फ्रूट कार्टन पैक की शुरूआत की है. ये नई पैकेजिंग अमूल के आईएसओ प्रमाणित डेयरियों में एसेप्टिक फिलिंग तकनीक से बनाई जाती है. ये तकनीक बेहतर क्वालिटी स्टैंडर्ड सुनिश्चित करती है.
Issued in Public Interest by Amul pic.twitter.com/1dsJw4aTcW
— Amul.coop (@Amul_Coop) October 22, 2024
ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो घी को खरीदने से पहले एक बार पैकिंग को जरूर चेक कर लें. इसके अलावा अगर ग्राहक को किसी तरह की जानकारी या शिकायत करनी है तो तो वो कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 258 3333 पर कॉल कर सकता है.
बता दें कि त्यौहारों के समय बाजार में नकली माल की भरमार आ जाती है. लोग त्यौहार की जल्दबाजी में बिना जाचें परख्े चीजें खरीद लेते हैं जिसका बाद में उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. त्यौहारी सीजन के दौरान आएदिन ऐसी खबरें आती रहती हैं कि बाजार में नामचीन कंपनी का नकली माल कपड़ा गया.