Kanpur: लखनऊ-कानपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नई को सरकार की तरफ से नई सड़क का तोहफा मिलने वाला है. जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय बेहद कम हो जाएगा. इससे पहले इसको six lane बनाने की योजना थी. लेकिन अब एक्सप्रेस-वे 8 लेन का होगा. इस एक्सप्रेस वे को 2025 में तैयार करके लोगों के लिए यात्रा के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बनने से पर्यटकों और कामर्शियल गाड़ियों के लिए सफर आसान हो जाएगा. इसकी लागत 4700 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Kanpur: कितने किलोमीटर का होगा एक्सप्रेस-वे
लखनऊ-कानपुर के बीच बनाए जा रहे इस एक्सप्रेस-वे आधे से ज्यादा काम पूरा किया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिवेटेड रोज और ग्रीन फील्ड रूट का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका था. कहा जा रहा है कि ये 63 किलोमीटर वाले इस एक्सप्रेस-वे का काम तय समय सीमा से कई महीने पहले तैयार हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, पहले इसको जुलाई साल 2025 में खोला जाना था, लेकिन अब इसका काम मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.
क्या रहेगा रुटः
लखनऊ Kanpur एक्सप्रेस वे को लखनऊ रिंग रोड़ से जोड़ा जाएगा. ये एक्सप्रेस वे लखनऊ के शहीद पथ से शुरु होगा, जो बंथरा, बनी, दतौली कांथा, तौरा, न्यौराना, अमरसास और रावल मार्ग होते हुए नवाबगंज को कानपुर से जुड़ेगा. इसमें 18 किलमीटर एलिवेटेड रूट बनाया जाएगा, बाकी 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड पर नया रूट तैयार किया जाना है. इस प्रोजेक्ट में तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और 6 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं.
इतना कम होगा समय?
Kanpur से लखनऊ की यात्रा करने में अभी लगभग 3 घंटे का समय लग रहा है. इस एक्सप्रेस वे के बनने से 75 किलोमीटर की दूरी तय करने में केवल 35 से 45 मिनट का समय लगेगा. अभी यात्रियों के सामने जगह-जगह डायवर्जन, संकरे रास्तों और जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है. जिसकी वजह से सफर तय करने में दोगुना समय लगता था. गौरतलब है कि Kanpur-Lucknow एक्सप्रेस-वे की आधारशिला मार्च 2019 में रखी गई थी.
ये भी पढ़ें: UP: इन बेटियों को ‘फ्री’ में ये सुविधा देगी योगी सरकार, प्रदेश के 10 जिलों का किया गया चयन?