जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आ गई है. जापानी कार निर्माता कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली ईवी विटारा की झलक दिखाई है. इटली के मिलान शहर में हुए एक इवेंट के दौरान अपने EVX कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन E-विटारा का आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है. भारत में ई-विटारा को किसी और नाम से लाया जा सकता है, लेकिन इस गाड़ी का बेसिक कॉन्सेप्ट लुक 4-मीटर एसयूवी से बड़ा होगा. ये गाड़ी 4,275MM की लंबाई के साथ आने वाली है.
आकर्षक डिजाइन और दमदार लुकः
मारुति E-VITARA का लुक ग्रैंड विटारा से काफी अलग है. ये ईवी कार हियरटेक्ट ई-प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस गाड़ी के फ्रंट में शार्प DRLS लगे हैं, एक ब्लैंक्ट ऑफ ग्रिल लगाई गई है. इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप-वर्जन में 19 इंच के अलॉय ब्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके स्टैंडर्ड प्लस वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. मारुति ई-विटारा में पिछली स्विफ्ट में लगे डोर हैंडल्स को इस गाड़ी में लगाया गया है.
इंटीरियरः
मारुति की ग्लोबल मार्केट में पेश की गई ईवी का इंटीरियर काफी शानदार है. इसमें काफी स्पेस है. मारुति ई-विटारा में डैशबोर्ड डिजाइन रखा गया है. इस गाड़ी में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा है. एक ट्विवन स्क्रीन का ले-आउट है और एक नया ड्राइव सेलेक्टर भी दिया गया है. मारुति की इस कार में 2700MM का व्हील बेस भी दिया गया है.
रेंज और पावरः
मारुति ई-विटारा के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर लगी है, जिसमें 49KWH का बैटरी पैक दिया गया है. इससे 142BHP की पावर मिलती है और 189NM का टॉर्क जनरेट होता है. मारुति की ये ईवी कार बड़े बैटरी पैक के साथ भी आई है. इस गाड़ी में 61KWH के बैटरी पैक के साथ डुअल मोटर लगाई गई है, जिससे 180BHP की पावर और 300NM का टॉर्क मिलता है.
जापानी कार निर्माता कंपनी अपनी इस ईवी कार को प्रोडक्शन साल 2025 में भारत में सुजुकी मोटर गुजरात में किया जा सकता है. ये कार नेक्स सेल्स आउटलेट्स के साथ आ सकती है. ये मारुति की मोस्ट प्रीमियम कार हो सकती है.