UP Rain Alert

Effect of Fengal in UP: पिछले दिनों दक्षिण भारत में उठे तूफान फेंगल के अवशेष और नए बने वेदर सिस्टम के केरल की ओर बढ़ने का असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. गुरुवार से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पछुआ हवा जोर पकड़ेगी. इसके असर से प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड बढ़ेगी.

Effect of Fengal in UP: दिन में गर्मी, रात में हो रही है सर्दी

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को भी दिन के तापमान में गिरावट की बजाए मामूली उछाल देखने को मिला. साफ आसमान और दिन में हो रही धूप में हल्की तपिश के असर से मौसम में गर्माहट महसूस की गई. हालांकि सुबह शाम की हवा में सिहरन बरकरार और रात का न्यूनतम तापमान स्थिर रहा.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक फेंगल तूफान के अवशेष के असर से बृहस्पतिवार से यूपी समेत राजधानी में पछुआ हवाएं जोर पकड़ेंगी और तापमान में गिरावट आएगी. इसके बाद दिन की हवा में भी ठंड घुलेगी.

Effect of Fengal in UP

मंगवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री की उछाल के साथ 29 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान स्थिर रहते हुए 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

सुधरने का नाम नहीं ले रही शहर की हवा :

राजधानी की हवा दोबारा बिगड़नी शुरू हो गई है. वो भी तब जब मौसम में कोहरे और ठंड का असर नदारद है. मंगलवार को राजधानी के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से तीन जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक लाल श्रेणी में दर्ज किया गया. अलीगंज, तालकटोरा और लालबाग का एक्यूआई फिर 300 पार कर गया.
ऐसी हवा स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब मानी जाती है. वहीं गोमतीनगर की हवा नारंगी यानी खराब, और बीबीएयू व कुकरैल की हवा पीली श्रेणी यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई.