पैसेंजर फ़्लाइट का एक अजीब मामला सामने आया है. ड्यूटी टाइम पूरा हो जाने की वजह से पायलट बीच सफर में ही फ़्लाइट को छोड़कर चले गए. अपने आप में यह एक अनोखी घटना हुई है. सोमवार को पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ़्लाइट में विचित्र वाक़या हुआ. फ़्लाइट में 180 से ज़्यादा पैसेंजर्स 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान रहे. बाद में उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया.

पेरिस से आयी फ़्लाइट जयपुर में अटकी

पेरिस से आ रही यह फ़्लाइट एयर इंडिया की एआइ-2022 थी. जो रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. फ़्लाइट का निर्धारित समय सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर था. लेकिन ख़राब मौसम के चलते विमान दिल्ली लैंड नहीं कर सकी.

इसके बाद एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के निर्देश पर पायलट ने फ़्लाइट को जयपुर में लैंड किया. जहां वह दोपहर तक उड़ान के लिए क्लीयरेंस का इंतजार करते रहे. जब क्लीयरेंस मिलने में देरी हुई और पायलट का ड्यूटी टाइम ख़त्म हो गया. तो उन्होंने फ़्लाइट को छोड़ दिया, जिससे विमान में सवार सभी यात्रियों को बिना किसी स्पष्ट समाधान के इंतजार करना पड़ा.

नाराज़ यात्रियों ने किया हंगामा

ऐसे में नाराज़ यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया और वैकल्पिक फ़्लाइट की मांग की, लेकिन एयरलाइंस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. 180 से ज़्यादा पैसेंजर्स को क़रीब 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा. इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ़ से पैसेंजर्स की नाराज़गी दूर करने के लिए उन्हें खाना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गयीं. इसके बाद कुछ पैसेंजर्स अपने निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए. जबकि कुछ को एयरलाइंस कंपनी ने बस के ज़रिए दिल्ली भेजा.