Railway

दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फ़ैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेनें त्योहारों पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को कम करने का काम करेंगी। इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा से भी निजात मिल सकेगी।

हर साल दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर देशभर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर आते हैं। इन त्योहारों पर अपने परिवार से मिलने का विशेष अवसर होता है। ऐसे में ट्रेन की टिकट रिज़र्व करा पाना बहुत मुश्किल बात हो जाती है। साथ ही ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ जाती है। जिसका समाधान भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के रूप में निकाला है।

उत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे में कुल 2,944 विशेष ट्रेन चलेंगी। जिन शहरों के लिए ये स्पेशल ट्रेनें होंगी उनमें, बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबानी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर, लखनऊ शहर शामिल हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे से जिन शहरों के लिए मुख्य ट्रेनें होंगी उनमें, मुंबई, दिल्ली, अमृतसर, शहीद कप्तान तुषार महाजन, वडोदरा, उधना,, लालकुआं से हावड़ा एवं राजकोट, तनाकपुर से दौड़ाई, मऊ से वडोदरा व दिल्ली, बनारस से मुंबई, बढ़नी से दौराई, बलिया से दिल्ली तथा ग़ाज़ीपुर सिटी से उधना स्टेशनों के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर जं से प्रमुख शहरों महबूबनगर, दिल्ली, अमृतसर, मुंबई, पुणे, चंडीगढ़, टाटानगर, सियालदह, वडोदरा, दहानु रोड स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन हैं।

मध्य रेलवे की स्पेशल ट्रेनें

मध्य रेलवे से 346 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। यह ट्रेनें दानपुर, गोरखपुर, बनारस, समस्तीपुर, प्रयागराज, हजरत निज़ामुद्दीन समेत तमाम शहरों से देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी।