ड्रम या डिस्क ब्रेक: जब भी हम कोई नई बाइक लेने का प्लान करते हैं तो चाहते हैं बाइक अच्छा माइलेज दें. वहीं बाइक खरीदने से पहले लोगों के दिमाग़ में एक सवाल आता है कि उन्हें डिस्क ब्रेक वाली बाइक लेनी चाहिए या ड्रम ब्रेक वाली लेनी चाहिए.
किस ब्रेक वाली वाइक ज्यादा माइलेज देती हैं. अगर बात करके डिस्क ब्रेक की तो ये काफी तेजी से सटीकता से काम करती हैं. जिससें बाइक को जल्दी रोक सकते है. जब भी आप अचानक ब्रेक लगाते हैं तो डिस्क ब्रेक अधिक स्थिरता प्रदान करती हैं.
ये ब्रेक लंबे समय तक चलता हैं इसको ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती हैं. माइलेज वाली बाइक में डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों के फायदे और नुकसान होते हैं, और यह चयन आपकी प्राथमिकताओं और उपयोग के आधार पर निर्भर करता है.
अगर आप 100 से 125 सीसी तक की बाइक खरीद रहे हैं जो बेहतर माइलेज देती है तो ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि ड्रम ब्रेक या डिस्क ब्रेक की गाड़ी आपके लिए बेहतर रहती हैं.
डिस्क ब्रेक के फायदे
- अगर आप बिना माइलेज वाली बाइक यानी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं को तो फिर आपको केवल डिस्क ब्रेक वाली ही बाइक लेनी चाहिए. दरअसल, डिस्क ब्रेक होने से तेज रफ्तार बाइक जल्दी से रुक जाती है.
- डिस्क ब्रेक ज्यादा तेजी और सटीकता से काम करता है, जिसकी वजह से बाइक जल्दी रुक जाती है. जब आपको अपनी बाइक को जल्दी रोकना हो तो डिस्क ब्रेक ज्यादा स्थिरता प्रदान करता है. डिस्क ब्रेक ज्यादा लंबे समय तक काम करता है और इसकी ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती है.
डिस्क ब्रेक के नुकसान
ड्रम ब्रेक के फायदे
ड्रम ब्रेक वाली बाइक सस्ती आने के साथ ही वहीं, इनका रखरखाव भी सस्ता होता है और इसे आप आसानी से रिपेयर कर सकते हैं. ड्रम ब्रेक का सिस्टम हल्का होता है, जिसकी वजह से बाइक की माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है. वहीं, यह हल्का होता है, जिसकी वजह से इसका माइलेज पर असर भी कम पड़ता है.
ड्रम ब्रेक के नुकसान
ड्रम ब्रेक का ज्यादा इस्तेमाल करने पर यह गर्म हो जाता है, जिसकी वजह से ब्रेक का परफॉर्मेंस घट सकता है. इसकी क्षमता डिस्क ब्रेक की तुलना में कम होता है. यह ड्रम ब्रेक पानी, कीचड़ और धूल से प्रभावित होते हैं. अगर इनकी सही से देखरेख न की जाए तो यह जल्दी खराब हो सकते हैं. ड्रम ब्रेक सिस्टम की प्रतिक्रिया धीमी होती है.