Diwali: सनातन धर्म में गुरुवार का दिन विष्णु भगवान और बृहस्पति को समर्पित हैं. जिनकी आराधना से जीवन के कई कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती हैं. इस दिन विशेष उपाय करने से आपकी आर्थिक समस्याएं, करियर से जुड़ी चुनौतियां और जीवन की अन्य परेशानियां दूर हे सकती है.
आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए :
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन किसी को उधार रुपए देना या लेना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और घर में धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसी दिन धन के लेनदेन से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की कृपा को बाधित कर सकता है.
बिजनेस में तरक्की के लिए
अगर आप एक बिजनेसमैन है और अपने बिजनेस में वृद्धि करना चाहते हैं, तो गुरुवार का दिन विशेष रूप से फलदायक माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु को चंदन का तिलक लगाएं और चंदन की खुशबू वाली धूपबत्ती जलाकर उनकी पूजा करें. पूजा के दौरान भगवान से अपने व्यापार में तरक्की की प्रार्थना करें.
संतान के सुख के लिए
अगर आप अपने संतान के कुछ हरकतों को लेकर परेशान हैं, तो ऐसे में गुरुवार का दिन इस चिंता को दूर करने के लिए बहुत खास है. इस दिन नया पीले रंग का कपड़ा ले और उसे अपनी संतान से स्पर्श कर कर भगवान विष्णु के मंदिर में अर्पित करें. इसके साथ ॐ एं क्लीं बृहस्पतयै नमः मंत्र का 11 बार जाप करें. यह उपाय संतान की सुरक्षा और सही मार्गदर्शन के लिए बहुत लाभदायक होता है.