Diwali Special Train List: त्योहारो का सीजन शुरु हो चुका हैं. आज धनतेरस का त्योहार हैं. इसके बाद दिवाली और फिर छठ पूजा. इस मौके पर ट्रेनों में बहुत अधिक भीड़ देखने को मिल रही हैं. दो दिन पहले यात्रियों की भीड़ से मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ भी मच गई थी. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिवाली के लिए आज यानी मंगलवार से और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं.
250 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेन
रेल मंत्रालय का कहना है कि इस दिवाली और छठ पूजा के लिए 250 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसकी शुरुआत आज यानी मंगलवार, 29 अक्टूबर हो जाएगी7 आज ही 120 से ज़्यादा ट्रेनें चलेंगी. इनमें से लगभग 40 ट्रेनों का ऑपरेशन मुंबई डिवीजन द्वारा किया जाएगा. इनमें से 22 ट्रेनें विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोकप्रिय स्थलों तक जाएंगी.
Kind Attention to All Passengers!
Here’s the list of Festival Special Trains set to operate on 29th October 2024. pic.twitter.com/NiJtg01gcj
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 28, 2024
ट्रेनों में कई अतिरिक्त कोच जोड़े गए
भारतीय रेलवे के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के अलावा नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं. दरअसल, त्योहारी भीड़ और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए रेलवे लोकल लेवल पर ट्रेनों में कई अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की ओर से बताया गया है, ‘यह इस व्यस्त समय के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.’
पूर्व रेलवे ने भी बढ़ाई स्पेशल ट्रेन की संख्या
पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा के मुताबिक इस साल विशेष ट्रेनों की संख्या 33 से बढ़ाकर 50 कर दी है. मित्रा ने बतरया, ‘पूर्व रेलवे इस त्योहारी सीजन दिवाली और छठ के लिए पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक ट्रेनें चला रहा है. पिछले साल विशेष ट्रेनों की संख्या 33 थी, जो इस साल बढ़कर 50 हो गई है.’