दिवाली के त्यौहार पर नया सामान खरीदना काफी शुभ माना जाता है. तो इस दिवाली अगर आप भी नई कार लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन कारों के बारे में जिनपर मिल रही बंपर छूट. ऑटोमोबाइल कंपनियां दिवाली सेल के नाम से बंपर ऑफर्स और कैशबैक भी दे रही हैं.

मारूती सुजुकी : मारूती सुजुकी कंपनी अपनी जिम्नी कार पर 2.3 लाख रूपये की भारी भरकम छूट दे रही है. इसके अलावा कंपनी की अन्य कारें जैसे ग्रैंड विटारा, सेलेरियो, स्विफ्ट और ऑल्टो के10 कारों पर भी बंपर डिस्काउंट चल रहा है.

टाटा मोटर्स : सेफ्टी के मामले में अग्रणी माने जाने वाली टाटा की कारों पर भी इस दिवाली बंपर छूट चल रही है. टाटा की नेक्सॉन, हैरियर और सफारी पर 1.60 लाख रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज जैसी कारों पर भी 65000 रूपये तक की छूट चल रही है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा : दिवाली के मौके पर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV XUV400 EV पर 4.4 लाख रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, बोलेरो, बोलेरो नियो और थार जैसी कारों पर भी 1.8 लाख रूपये की छूट चल रही है.

हुंडई मोटर्स : इस दिवाली हुंइर्ड की कारों पर भी विशेष छूट दी जा रही है. हुंडई एक्सटर, ग्रैंड आई10, आई20 और वेन्यू कारों की खरीद पर 80629 रूपये तक की बचत कर सकते हैं.

टोयोटा : टोयोटा टेजर, हाईराइडर और ग्लैंजा कारों पर 35000 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. हाईराइडर के फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन पर 50817 रूपये की एसेसरीज मुफ्त मिल रही है.

होंडा : दिवाली पर होंडा की एलिवेट, होंडा सिटी और होंडा अमेज कार पर 1.14 लाख रूपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

निसान मोटर्स : निसान मोटर्स ने मैग्नाइट कार नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी मैग्नाइट के पुराने मॉडल पर 60000 रूपये तक की छूट दे रही है.

ये जानकारी इंटरनेट पर आधारित है, ज्यादा जानकारी और नए ऑफर्स के लिए नजदीकी शोरूम में संपर्क कर सकते हैं.