Diwali offer: दिवाली के त्योहार को आने में कुछ ही दिनों का ही समय बाकी हैं. इस मौके पर सभी कार कंपनियां अपनी बेहतरीन फीचर्स वाली कारों पर लाखों की छूट दे रही हैं. इन कंपनियों में मारुति से लेकर टाटा तक की कारें शामिल हैं. कंपनियां जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उन कारों में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी बेहतरीन और तगड़े होने वाले है. तो आइए बताते ही ऐसी टॉप 5 कारें जिनपर कंपनी दे रही है लाखों की छूट.

इन टॉप 5 गाडियों पर मिल रही है लाखों की छूट:

Maruti Suzuki:

मारुति सुजुकी की जिम्नी को लेने पर ग्राहकों को 2.3 लाख रुपये की छूट मिलने वाली हैं. इसी के साथ ही ग्रैंड विटारा, सेलेरियो, स्विफ्ट, ऑल्टो जैसी 10 कारों पर भी बंपर डिस्काउंट मिलने वाला हैं.

TATA:

टाटा कंपनी ने अपने ग्राहकों को टाटा नेक्सॉन, हैरियर, सफारी जैसी कारों पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट दे रहा हैं. इसके अलावा टियोगा, टिगोर और अल्ट्रोज खरीदने पर आपको 65,000 रुपये की छूट मिलने वाली हैं.

Mahindra:

अगर आप Mahindra कंपनी की कार लेने की सोट रहे हैं. तो यह एक काफी अच्छा मौका हैं. Mahindra ने अपनी इलेक्ट्रिक XUV400 EV को खरीदने पर ग्राहको को 4.4 लाख रुपये की बंपर छूट मिलने वाली हैं. इसी के साथ ही स्कॉर्पियो N, स्कॉर्पियो क्लासिक, ब्लोरो, बोलेरो नियो, XUV700, XUV300 और THAR को लेने पर ग्राहकों को 1.8 लाख रुपये तक की छूट मिलने वाली हैं. इन डिस्काउंट के साथ ही इन कारों पर आपको और कई तरह के भी ऑफर मिलने वाले हैं.

Hyundai:

Hyundai की गाड़ियों की बात करें तो एक्सटर, ग्रैंड i10, i20 और वेन्यू जैसी कार को खरीदने पर कंपनी 80,629 का भारी डिस्काउंट दे रही हैं.

Toyota:

टोयोटा ने अपनी टेजर, हाईराइडर के साथ ग्लैंजा को लेने पर अपने ग्राहकों को 35,000 रुपये का एक्चेंज ऑफर दे रही हैं. इसी के साथ ही हाईराइडर का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को खरीदने पर सभी ग्राहकों को 50,817 रुपये की छूट मिलने वाली हैं. इस कार में काफी बेहतरी फीचर्स और जबरदस्त इंटीरियर दिया गया हैं.