हर भारतीय के लिए धनतेरस और दिवाली का पावन पर्व घर की साज-सज्जा के लिए काफी खास होता हैं. धनतेरस के खास अवसर पर धनबाद के गोविंदपुर में स्थित फर्नीचर अपने सभी ग्राहकों के लिए एक खास और बेहतरीन ऑफर लेकर आया हैं. अगर आप भी अपने घर के लिए सोफा और फर्नीचर का समान लेने की सोच रहे है तो यह आप के लिए एक खास मौका है फर्नीचर पर 50% से लेकर 70% की छूट लेने के लिए.

बता दें कि इस खास ऑफर को आप 26 अक्टूबर से शुरु होकर छठ पूजा तक ले सकते है. इस खास ऑफर का लाभ लेकर आप अपने घर को कम पैसे में अच्छा और सुन्दर बना सकते हैं.

आकर्षक छूट और सर्विस गारंटीः

पोज़ फर्नीचर के मैनेजर संयम जलाल ने कहा कि- इस त्योहार में सभी ग्राहकों के लिए यह एक खास मौका है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग फर्नीचर की बडती हुई कीमतों के चलते अपने घर के लिए अपनी पसंद का सामान नहीं ले पाते हैं. इसी को ध्यान को में रखते हुए प़ोज फर्नीचर मेंअपने ग्राहकों को 50 से 70 प्रतिशत की छूट देने का वादा किया है. जिससे सभी वर्ग के लोग अपना पसंदीदा फर्नीचर को ले सके और अपने घर को बेहतरी और खूबसूरत लुक दे सकते हैं.

इस ऑफर के साथ ही सभी ग्राहकों को प्राथमिकता देते हुए हर फर्नीचर पर एक साल की सार्विस गारंटी भी देने के लिए कहा है. इस गांरटी के तहत अगर किसी भी फर्नीचर का फोम दब जाए, कपड़ा खराब हो जाए या फिर किसी अन्य प्रकार की कोई समस्या होती है तो ग्राहकों को मुफ्त सुविधा प्रदान की जाएगी.

सोफा सेट के आकर्षक विकल्पः

इस धनतेरस, पोज़ फर्नीचर पर सोफा सेट का बड़ा और विविध संग्रह उपलब्ध है. ग्राहक अपनी पसंद और कम बजट के अनुसार 30,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक के सोफा सेट में से चुन सकते हैं. संयम जलाल ने बताया की इस ऑफर का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी का फर्नीचर के साथ सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराना है ताकि हर कोई अपने घर को बेहतरीन और सुंदर फर्नीचर से सजा सके.

धनतेरस और दीपावली के पावन पर्व जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों पर लोग अपने घर की साज-सज्जा को लेकर उत्साहित रहते हैं, और पोज़ फर्नीचर का यह डिस्काउंट ऑफर इसी उत्साह को बढ़ावा देता है. इस बार छूट के इस बेहतरीन अवसर का लाभ उठाकर ग्राहक अपने घर को और भी अधिक आकर्षक बना सकते हैं.

क्यों चुनें पोज़ फर्नीचर?

धनबाद के गोविंदपुर स्थित पोज़ फर्नीचर एक ऐसा प्रतिष्ठान है, जो अपनी क्वालिटी और कस्टमर सर्विस के लिए जाना जाता है. यहां उपलब्ध फर्नीचर का डिज़ाइन और क्वालिटी उच्च स्तर की है. जो ग्राहकों के घरों को एक आधुनिक और स्टाइलिश लुक देती है. इस फर्नीचर की छूट के साथ एक साल की सर्विस गारंटी और ग्राहक संतुष्टि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें एक विश्वसनीय विकल्प बनाती है