दिवाली ऑफरः योगी सरकार ने  दिवाली पर एक बार फिर से गरीबों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. इस तोहफे में PM उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को दिवाली के पावन पर्व पर फ्री गैस सिलेंडर मिलने वाला हैं. इस योजना का लाभ अभी तक देश के लगभग 1 करोड़ 56 लाख लोग उठा रहे है. सरकार ने पिछले वर्ष भी इस योजना से जुड़े सभी लोगों को फ्री गैस सिलेंडर दिया था.

1.86 करोड़ को मिल रहा है लाभः

सरकार होली और दीवाली के शुभ औसर पर उज्जवला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिलेंडर दे रही है. इस साल यह आंकड़ा 1 करोड़ 86 लाख हो गया हैं. इस योजना के तहत सरकार सभी को 300 रुपये की सब्सिडी भी दे रही है और बाकी बची हई छूट राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. बता दें कि सब्सिडी केवल उनको दी जा रही है. जो 14.2 किलो वाला सिलेंडर लेते है. इस समय सिलेंडर को रिफिल कराने में 842.42 रुपये का खर्च आता हैं.

KYC करना है अनिवार्यः

सभी लाभार्थियों को इस बात का खास ध्यान रखना है कि वह अपनी KYC को जरूर से पूरा करा ले, क्योंकि सिलेंडर लेते समय दिया गया पैसा सिधा आपके अकाउंट में भेजा जाएगा. अगर आप KYC को करा लेते है तो केवल चार दिन के अंदर ही आप के खाते में सब्सिडी के पैसे भेज दिया जाएगा.

मुफ्त सिलेंडर के दो चरणः

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को दो सिलेंडर रिफिल कराने का आदेश दिया है. जिसके पहले चरण में अक्टूबर से दिसंबर के महीने में पहला सिलेंडर मिलेगा. वही दूसरे चरण में जनवरी से मार्च के बीच में दूसरा सिलेंडर ले सकते हैं. बता दें कि पहले सिलेंडर को निर्धारित कीमत पर भरवाना होगा जिसके बाद वही पैसे लाभार्थी के खाते में भेज दिए जाएंगे.