दिवाली के इस पावन पर्व पर कानपुर विकास प्राधिकरण अपने शहर की जनता को एक विशेष तोहफा देने की तैयारी में हैं. इस बार कानपुर शहर में एक फोर स्टार होटल, शॉपिंग मॉल कम ऑफिस का तोहफा दिया जाएगा.
बता दे की KDA के अधिकारियों इन दोनो परियोजनाओं को शुरु करने के लिए पुरी तैयारी कर ली हैं. दीवाली के पावन पर्व पर ही इसका शुभारंभ किया जाएगा. इसी के साथ ही प्रोजेक्ट्स का ई-ऑक्शन भी किया जाने वाला है जिसे सभी लोग इन सुविधाओ का लाभ ले सके.
शहर के लोगों की मांग हुई पुरी:
कानपुर शहर के विकास प्राधिकरण के सचिव अभय पांडे ने बताया कि- शहर के लोगो ने एक उच्च श्रेणी के होटल और शॉपिंग मॉल की मांग की थी. जिसको पूरा करने के लिए नगर में सिग्नेचर ग्रीन्स योजना के निकट ही इन दोनो परियोजनाओं को तैयार कराया जा रहा हैं. बता दें कि इसका शुभांरभ दिवाली के दिन ही किया जाएगा.
फोर स्टार में क्या होंगी सुविधाएं ?
विकास प्राधिकरण सचिव अभय पांडे के अनुसार – इस होटल में नौ मंजिल बनाई जा रही हैं. जिसमें 150 कमरों के साथ ही तीन बैंक्केट हॉल, लिफ्ट जैसी सुविधा दी गई हैं. इसी के साथ ही शॉपिंग मॉल कम ऑफिस आठ मंजिलों में रखा गया हैं. जिसमें शुरुआत की चार मंजिलों में 160 दुकानें, मॉल की छत पर 50 लोगों के बैठने के लिए चार मिनी थिएटर भी बनाए गए हैं. इस मॉल में 10 लिफ्ट के साथ चार एक्स्केलेटर भी दिए गए हैं.
पार्किंग व्यवस्था:
इस मॉल में अंडरग्राउन पार्किंग की सुविधा भी दी गई हैं. जो की दो फ्लोर में फैला हुआ हैं. इसमें 200 से भी अधिक गाड़ियां आराम से आ सकती हैं. ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.