LPG PRICE: दिवाली खत्म होते ही रसोई में महंगाई का तड़का लग गया है. जिसके बाद 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जी हां शुक्रवार को एलपीजी की कीमत में वृद्धि देखने मिल रही हैं. इंडियन ऑयल द्वारा जारी लेटेस्ट रेट पर नजर डालें तो अब इसकी कीमत 1802.00 रुपये हो गई है.

बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है. इससे पहले यह 1740 रुपये में मिल रहा था. लगातार चौथे महीने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी की गई है.

कहां कितनी बढ़ी कीमत :

  1. मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 62 रुपये महंगा हुआ है. 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर 1692.50 रुपये में लोगों को मिल रहा था जो अब 1754.50 रुपये हो गया है.
  2. कोलकाता में पहले 1850.50 रुपये का कॉमर्शियल सिलेंडर था जो अब 1911.50 रुपये का हो गया है.
  3. चेन्नई में 1903 रुपये का मिलने वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब आज से 1964.50 रुपये में आपको मिलेगा.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी क्या :

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर सितंबर वाले रेट 818.50 रुपये में ही लोगों को मिल रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही आपके लिए उपलब्ध है. कोलकाता में यह 829 रुपये जबकि मुंबई में 802.50 रुपये में लोगों के लिए उपलब्ध है.

अब पहले से ज्यादा होंगे खर्चे :

कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल रेस्टोरेंट और होटल आदि में होता है. इसके महंगा होने पर बाहर खाना-पीना महंगा हो जाता है. ऐसे में आपको अब बाहर चाय पीने से लेकर कुछ खाने के लिए पहले से ज्यादा दाम चुकाने पड़ सकते हैं. यानी आपके खर्चों में इजाफा होने वाला है.

बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं. इसी के तहत कंपनियों ने आज से सिलेंडर महंगा कर दिया है. कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है.