Diwali 2024 Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर…आखिर कब है इस साल दिवाली…इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है, क्योंकि दिवाली सेलिब्रेशन को लेकर लोग दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ लोग 31 अक्टूबर तो कुछ लोग 1 नवंबर को दिवाली मनाने की बात कर रहे हैं.
दिवाली या दीपावली की तारीख को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई हैं. क्योंकि 31 अक्तूबर और 1 नवंबर दोनों ही दिन अमावस्या तिथि हैं. जो लोग उदया तिथि को ज्यादा महत्व देते हैं. उनके अनुसार दिवाली 1 नवंबर को मनाना उचित है तो वहीं जो लोग प्रदोष काल से लेकर मध्य रात्रि के बीच अमावस्या तिथि को ज्यादा महत्व देते हैं. वो 31अक्टूबर को दिवाली मनाने के पक्ष में हैं.
कब है कार्तिक अमावस्या?
दरअसल सबसे पहले दिवाली का त्योहार तब मनाया गया था. जब रावण का वध कर के भगवान राम कार्तिक मास की अमावस्या को अयोध्या लौटे थे. श्री राम के अयोध्या लौटने पर नगर वासियों ने घी के दीपक जलाकर खुशियां मनाई थी. जिसके बाद कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाने लगा.
हिन्दू पंचांग के मुताबिक, इस बार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को पड़ रही है. कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर को दोपहर 3.12 बजे शुरू होकर अगले दिन 1 नवंबर शाम 6.16 बजे खत्म होगी. इसलिए अमावस्या तिथि दोनों दिन रहने वाली है.
कब है दिवाली 2024?
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, दिवाली पर मां लक्ष्मी और काली की पूजा प्रदोष काल के बाद होती है. ऐसे में दीपावली की पूजा 31 अक्टूबर को होगी. इसी दिन घर में दीपक भी जलाए जाएंगे. कुछ लोग दिवाली के दिन मां काली की पूजा करते हैं, वह भी 31 अक्टूबर को ही अपने घर में दिवाली सेलिब्रेट करेंगे.
साथ ही मां काली की पूजा करेंगे. वहीं, जो लोग अमावस्या तिथि को स्नान, दान करते हैं, वह 1 नवंबर को ये धार्मिक कार्य करें. हालांकि, जानकारों की मानें तो दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनाना तर्कसंगत होगा. वैदेही, ऋषिकेश और विश्वविद्यालय पंचांग की मानें तो भी 31 अक्टूबर को ही दिवाली सेलिब्रेट होना चाहिए.