दिवाली के शुभ अवसर पर भारत में हर जगह रौनक देखने को मिलती हैं. इसके अलावा विदेशों में भी कई जगहों पर दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं. जिसमें सऊदी अरब भी शामिल है, पर एक समय था.

जब सऊदी में दिवाली पर कुछ भी खास देखने को नहीं मिलता था. लेकिन अब भारत की तरह ही सऊदी में भी दिवाली के पर्व पर रौनक देखने को मिलती हैं. जिसमें वहां के घर दिवाली के मौके पर रोशन हो जाते हैं.

भारत की तरह रोशन किए जाते हैं घर :

सऊदी अरब में रहने वाले हिंदू आबादी भी भारत की तरह दिवाली पर अपने घरों को रोशन करते है और सऊदी अरब के दूसरे लोगों के साथ त्योहार मनाते है. आमतौर पर दिवाली पर लोग परिवार के सदस्यों और दोस्तों को गिफ्ट देते हैं. बड़ी सख्यां में लोग अंधकार पर प्रकाश की जीत के रुप में घी के दीए या मोमबत्तियां जलाते हैं.

दोस्तों के साथ करते हैं दिवाली की पार्टी :

उन्होंने बताया कि 40-50 लोग मिलकर दिवाली की पार्टी करते हैं. साथ में भोजन करते हैं. गेम्स खेलते हैं. साथ ही पारंपरिक रूप से डांडिया करते हैं. यह सब भोर में दो बजे तक चलता रहता है. वह कहती हैं कि भारत में हर त्योहार अनोखे तरह से मनाया जाता है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि भारत में रह रहे दोस्तों और परिवार के लोगों के पदचिह्नों पर चलते हुए हम लोग भी पटाखे नहीं जलाएंगे, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे.

सऊदी अरब के प्रिंस ने दे रखी छूट :

पिछले नौ सालों से सऊदी अरब में रह रहीं भारतीय नागरिक अल्फिया मंसूर ने द नेशन को बताया कि वह आश्चर्यचकित हैं कि सऊदी अरब के कानून उन्हें अपने धर्म के हिसाब से त्योहार मनाने की खुली छूट देते हैं. दरअसल, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने 2030 विजन के तहत देश के लोगों को धार्मिक और अन्य त्योहार धूमधाम से मनाने की खुली छूट दी है.

दूसरे देशों के लोग भी मनाते हैं भारतीय त्योहार :

सऊदी अरब में रह रहे दूसरे देशों के लोग भी भारतीय त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. एक दक्षिण अफ्रीकी नदा मुस्तफा ने द नेशन को बताया कि हम भारतीय त्योहार मनाना पसंद करते हैं. रंगों का त्योहार होली हो या फिर दीयों का त्योहार दिवाली, हम भारतीय कपड़ों में सजकर भारतीय संगीत पर डांस करते हैं.