Honda SP125: अगर आप भी होंडा बाइक के दिवाने है और अपने लिए एक बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं. तो आपके लिए होंडा एसपी 125 एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं. कंपनी अपनी इस बाइक पर सस्ता फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही हैं. जिसके तहत ये बाइक आपको बहुत ही कम डाउन पेमेंट में मिल सकती हैं.

Honda SP125 का इंजन :

Honda SP125 बाइक में आपको 123.94 cc का 4 स्ट्रोक SI इंजन मिलता हैं. जो 6000rpm पर 10.9Nm ke अधिकतम टॉर्क और 7500 rpm पर 10.87Ps की अधिकतम पावर प्रदान करता हैं. होंडा कि इस बाइक में दमदार इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बाक्स का विकल्प मिलता हैं. इसके साथ ही कंपनी 6 साल की व्हीकल वारंटी भी दे रही हैं. अगर इसके माइलेज की बात करें तो Honda SP125 60 km/L का माइलेज देने में सक्षम हैं.

Honda SP125 के फिचर्स :

इस बाइक में मिलने वाले फिचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट ,साइलेंट स्टार्ट विथ ACG और गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं.

Honda SP125 बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान ऑफर :

Honda SP125 बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक आपको 87,300 रुपए एक्स शोरुम कीमत में मिल जाएगी. जबकि इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो यह बाइक आपको 91,300 रुपए एक्स शोरुम कीमत पर मिल जाएगी.

यदि आपका बजट इतना नहीं बन जा रहा हैं तो केवल 10000 रुपए डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं. इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज पर 3 वर्ष के लिए 89,618 रुपए लेन देगा.यह लोन आपको हर महीने 2,879 रुपए की EMI में जमा करवानी होगी.